50 साल की उम्र में एक्टर नितेश पांडे का निधन,अनुपमा में निभा रहे थे अहम किरदार

  
mh

Aapni News, Breaking News

टीवी के जाने-माने एक्टर नितेश पांडे का 50 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वह नासिक के पास शूटिंग कर रहे थे, तब उनकी हालत बिगड़ी। नितेश ने ओम शांति ओम, दबंग 2 और खोसला का घोसला जैसी फिल्मों में काम किया है। वह लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और कई पॉप्युलर शोज का हिस्सा रहे हैं। बता दें कि बीती रात ही सारा भाई वर्सस सारा भाई एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की खबर आई थी। 2 दिन पहले ही स्प्लिट्सविला फेम आदित्य सिंह राजपूत भी इस दुनिया में नहीं रहे।

Also Read: UPSC 2022 Result: हरियाणा के रेवाड़ी जिले ने रचा इतिहास, जिले से निकले पांच IAS

अनुपमा में था ये रोल
नितेश अनुपमा में अनुज कपाड़िया के दोस्त धीरज कपूर का रोल निभा रहे थे। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश के ब्रदर-इन-लॉ सिद्धार्थ नागर ने कन्फर्म किया कि उनका निधन हो चुका है। उन्होंने बताया, मेरे जीजाजी नहीं रहे। मेरी बहन अर्पिता पांडे सदमे में है। नितेश के पिता इगतपुरी उनका पार्थिव शरीर लेने गए हैं। 

फैन्स का लगा शॉक
नितेश के निधन की खबर वायरल होते ही उनके फैन्स भी सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। बता दें कि रात में ही साराभाई वर्सस साराभाई एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के एक्सीडेंट की खबर आई थी। अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। अब अनुपमा को-एक्टर नितेश के गुजरने की खबर बेहद शॉकिंग है।

Also Read: UPSC 2022 Result : UPSC में बजा हरियाणा का डंका, किसी ने 35 लाख की नौकरी छोड़ी तो किसी ने लास्ट बारी में मारी बाजी

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।