क्या सतीश कौशिक को दिया गया था जहर? खुद की पत्नी के आरोप के बाद फार्महाउस के मालिक ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड के एक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले ने हर एक को हैरान कर दिया है। उनके परिवार के सदस्यों के अलावा दोस्त और फैंस भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। लेकिन अब उनकी मौत के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। जिस फार्म हाउस के अंदर सतीश कौशिक की मौत हुई वह फार्म हाउस सतीश कौशिक के दोस्त बिजनेसमैन विकास मालू का है और सतीश कौशिक की मौत का जिम्मेवार उस बिजनेसमैन दोस्त को बताया जा रहा है। लेकिन यह महज शक जताया जा रहा था।
परंतु अब उस बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी ने एक चिट्ठी दिल्ली पुलिस को लिखते हुए कहा कि हो सकता है सतीश कौशिक की हत्या उनके पति ने की हो। सानवी मालू ने चिट्ठी में लिखा कि विकास और सतीश के बीच ₹15 करोड़ के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था। ऐसे में उसे शक है कि विकास ने सतीश को गलत दवाई खिला दी हो ताकि उनकी मौत हो जाए और उसे वह पैसे ना देने पड़े। वहीं मामले में सानवी मालू निष्पक्ष जांच की मांग भी दिल्ली पुलिस को दी इस चिट्ठी के माध्यम से कर रही है।
Also Read: प्रेम प्रसंग के चलते हनुमानगढ़ में खुद से आधी उम्र के देवर के साथ की आत्महत्या
फार्म हाउस मालिक बिजनेसमैन दोस्त ने दी इंस्टाग्राम के माध्यम से सफाई
इसी बीच विकास मालू का भी एक बयान सामने आया है। विकास ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने ऊपर लगे आरोप में सफाई दी है। उन्होंने लिखा है कि, "सतीश जी पिछले 30 साल से मेरे पारिवारिक सदस्य के तौर पर थे लेकिन दुनिया को खराब लाइट में दिखाने के लिए चंद मिनट भी नहीं लगे। मैं सोच भी नहीं सकता कि उस हादसे के बारे में जो हमारे बेहतरीन सेलिब्रेशन के बाद हुआ। मैं अपनी चुपी तोड़ना चाहता हूं और कहता हूं कि हर एक हादसा एक अनजान होता है और इस पर किसी का भी कोई जोर नहीं चलता है।" उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि, "हर एक की भावनाओं की कदर करनी चाहिए और भविष्य के सभी सेलिब्रेशन में सतीश जी को याद रखा जाएगा।"
Also Read: 40 ओवर, 500 से ज्यादा रन, 33 छक्के, PLC में इन 2 टीमों मिलकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
दिल्ली पुलिस ने जारी किया बयान
विकास मालू की पत्नी सानवी की शिकायत मिलने के उपरांत दिल्ली पुलिस का भी बयान आया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि विकास मालू की पत्नी की तरफ से जो पत्र उन्हें मिला है उसकी वह जांच कर रहे हैं और उसमें जो आरोप लगाए गए हैं उसके संबंध में भी इंस्पेक्टर लेवल के पुलिस अधिकारी को जांच सौंपी गई है। सानवी मालू को अपना बयान देने के लिए भी बुलाया गया है।
यहां बता दें कि 9 मार्च की रात को सतीश कौशिक की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक्टर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है। पुलिस अपने स्तर पर हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। एक्टर के मैनेजर के मुताबिक रात को करीब 12:00 बजे सतीश कौशिक के सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। उसके बाद उन्हें जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां पर उनकी मौत हो गई। हालांकि मैनेजर के मुताबिक सतीश कौशिक ने रास्ते में उसे कहा कि, "वह मरना नहीं चाहता है, उसको बचा लिया जाए।"
Also Read: Peeing Mistakes: क्या आप भी करते हैं पेशाब करते समय ये गलतियां? हो सकती हैं गंभीर समस्याएं
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।