Hair Care Tips: क्या आपके बालों से भी आती है गंदी बदबू? तो अपनाएं ये तरीके

वहीं लंबे बालों को रोज धोना मुश्किल हो जाता है.
  
Health

Aapni News, Health

How To Get Rid Of Smelly Hair: मौसम बदलता जा रहा है. वहीं बदलते मौसम में बॉडी में और बालों में काफी पसीना जैसी दिक्कत होने लगी है. वहीं यह समस्या महिलाओं में अधिक पाई जाती है. जी हां काफी लंबे बालों को रोज धोना मुश्किल होता है जिसकी वजह से सिर से बदबू भी आने लगती है. इसके साथ ही बालों से संबंधित समस्याएं भी होने लगती हैं. वहीं लंबे बालों को रोज धोना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आपको कुछ तरीके अपनाने चाहिए. जी हां अगर आप बालों की बदबू से परेशान हैं तो आपको हम यहां कुछ तरीके बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप बालों की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.चलिए हम यहां आपको बताएंगे आप किन तरीकों बालों की बदबू से छुटकारा भी पा सकते हैं?

Also Read: बिहार का एक ऐसा शख्स जो लड़की-महिलाओं को देखते ही Kiss करने भागता है, देखे विडियो

इन तरीकों से बालों की बदबू करें दूर
हेयर केयर रूटीन

अगर आप भी बालों की बदबू से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बालों की केयर करें और प्रॉपर रुटीन अपनाएं. ऐसा करके आपको बालों की बदबू से छुटकारा भी मिल सकता है. इसके लिए आपको बालों में हफ्ते में 3 बार ऑयलिंग करनी चाहिए और फिर हेयर वॉश करें.इसके साथ ही यह भी ध्यान में रखें कि आप जो भी हेयर प्रोडक्ट यूज कर रहे हैं वो स्कैल्प के अनुसार ही चुनें. वहीं हमेशा फ्रेश और सिल्की हेयर के लिए सीरम का उपयोग करें.

Also Read: Success Story: आजम खान का किला उखाड़ने वाला IAS कौन है, जानें उनके बारे में विस्तार से

शैंपू सही चुनें
अगर आपके बालों में हफ्ते में 2 बार वॉश करने के बावजूद भी बदबू आ रही है तो इसमें आपके शैंपू की गलती होती है. जी हां शैंपू का यू करने से पहले अपने स्कैल्प का चैकअप कराएं. ये बता दें कि बालों में बदबू बैक्टीरिया की वजह से आती है. ऐसे में आपको एंटी फंगल शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे बालों में बदबू की दिक्कत नहीं होती है.

Also Read: Monalisa Dance Video: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने हॉट डांस से मचाई तबाही, वीडियो वायरल

घरेलू तरीके अपनाएं
बालों में बदबू आने पर आप सेब का सिरका और नींबू लें अब इसको पानी में मिला लें और इसका इसका इस्तेमाल बालों को धोने के लिए करें. इससे स्कैल्प साफ रहेगा और बालों में मौजूद बैक्टीरिटा खत्म होंगे.  

 

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।