गर्दन पर बनवाया ऐसा टैटू, कुछ देर बाद हुआ ये हाल

शरीर के अलग- अलग हिस्सों में टैटू बनाना आजकल ट्रेंड बन चुका है. आपने ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा जिन्हें टैटू बनवाना काफी पसंद होता है.
  
Aapni News

Aapni News , Health

शरीर के अलग- अलग हिस्सों में टैटू बनाना आजकल ट्रेंड बन चुका है. आपने ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा जिन्हें टैटू बनवाना काफी पसंद होता है. लेकिन कई बार टैटू बनवाना काफी खतरनाक भी साबित हो सकता है खासतौर पर तब, जब आप इन्हें शरीर के उन हिस्सों पर बनवाते हैं जो पूरी तरह से विजिबल होते हैं

Also Read: Ajab-Gajab: जानिए देश का ऐसा इकलौता गांव जहां महिलाएं नहीं पहनती कपड़े!

 हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें महिला को टैटू बनवाना काफी महंगा पड़ गया. महिला ने शायद ही कभी सोचा होगा कि टैटू बनवाने के बाद उसका इतना बुरा हाल होगा.

Also Read: इमरान खान के घर पुलिसकर्मियों ने डाला डेरा, किसी भी समय हो सकती है गिरफ्तारी

टिकटॉकर @alienjarz र ने अपनी गर्दन पर टैटू बनवाने का सोचा, जो उसे भारी पड़ गया. दरअसल @alienjarzने अपनी गर्दन पर लाल रंग के साटिन रिबन को दर्शाता हुआ एक टैटू बनवाया लेकिन इसे बनवाने के बाद उसे कई घंटों तक काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
@alienjarz  ने अपने इस टैटू को लेकर कई वीडियोज शेयर की जिसमें उसने बताया कि ऐसा नहीं है कि यह टैटू दिखने में बेकार लग रहा था लेकिन इसे बनवाने का पूरा अनुभव काफी भयानक था.

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।