बासी रोटी खाने के फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप, अगली बार से फेंकना भूल जाएंगे

डायबिटीज के मरीजों के खानपान का बहुत ध्यान रखने की जरूरत होती है। लेकिन बासी रोटी को शुगर के पेशेंट आसानी से खा सकते हैं।
  
Health

Aapni News, Health

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं और वेट लॉस डाइट को फॉलो कर रहे हैं। तो बासी रोटी खाने के फायदे जान लें। सारी डाइट को छोड़कर रोटी खाने लगेंगे। दादी-नानी के समय में जिस खानपान को फॉलो किया जाता है। उसके फायदे अब लोगों को पता चल रहे हैं। भारतीय समाज में काफी पहले से ऐसी लाइफस्टाइल चली आ रही है जिसका सेहत पर गहरा असर होता है। इन्हीं में से एक आदत है बासी रोटी खाना, जी हां पुराने समय में लोग सुबह उठकर रात की बासी रोटी खाते थे। बासी रोटी सुनने में भले ही एक अनहेल्दी फूड लग रहा हो लेकिन ये किसी औषधि से कम नहीं है। बासी रोटी खाने से इन बीमारियों में आराम मिलता है।

Also Read: अस्थमा रोगियों के लिए फायदेमंद है ये फ्रूट जूस, जानें क्या है बनाने की विधि

Health

डायबिटीज में खा सकते हैं बासी रोटी
डायबिटीज के मरीजों के खानपान का बहुत ध्यान रखने की जरूरत होती है। लेकिन बासी रोटी को शुगर के पेशेंट आसानी से खा सकते हैं। ठंडे दूध में एक बासी रोटी को भिगोकर रख दें। पांच मिनट बाद इसे खाएं। बासी रोटी खाने से दिनभर होने वाली शुगर स्पाइक से राहत मिलती है। शुगर स्पाइक होने से ब्लड शुगर अचानक से बढ़कर गिर जाता है। जिससे मरीज को भूख लगती है। बासी रोटी इन तकलीफों में आराम दिलाती है।

वजन घटाने के लिए खाएं बासी रोटी
अगर आप वजन घटा रही हैं तो सुबह बासी रोटी खाएं। इसमे प्रोटीन और फाइबर भरपूर होता है। जो आपको काफी देर तक भूख नहीं लगने देगा और कुछ भी उल्टा सीधा स्नैकिंग करने से बच जाएंगी। साथ ही बासी रोटी मेटाबॉलिज्म सिस्टम को भी ठीक करता है, जो पेट की चर्बी घटाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।
प्रमोटेड आर्टिकल्स

Also Read: शरीर में बढ़ता हुआ हाई कोलेस्ट्रॉल ले सकता है आपकी जान! भूलकर भी इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

एसिडिटी और कब्ज से बचे रहेंगे
बासी रोटी को अनहेल्दी फूड मानकर नहीं खाते और सोचते हैं कि ये एसिडिटी बढाएगी। तो जान लें कि बासी रोटी को ठंडे दूध के साथ खाने से कब्ज, अपच, एसिडिटी, सीने में जलन जैसी पेट की दिक्कत परेशान नहीं करेंगी।

Health

नहीं बढ़ेगा फैट
बासी रोटी खाने से शरीर में फैट की मात्रा ना के बराबर जाती है। जिससे आप हार्ट डिसीज और हाई बीपी जैसी समस्याओं से बचे रहते हैं। 

Also Read: Cow Ghee: हर रोज गाय का घी खाने से वजन होता है कम, बॉडी को मिलते हैं अनगिनत फायदे

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।