Chanakya Niti: स्त्री और पुरूष दोनो रखें इन बातों पर ध्यान, वरना दुनिया बना सकती हैं मजाक

Aapni News, Lifestyle
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति में बताई गई ये नीतियों का लालन-पालन भी किया जाए. तो जिंदगी बेहतर भी हो सकती है. किसी भी परेशानी या उलझन से निकलने में ये सहायता करती है. आचार्य चाणक्य यह बात कहते हैं कि एक स्त्री या पुरुष को कभी भी ये राज किसी को नहीं बताने चाहिए.
Also Read: Chanakya Niti: जिंदगी में भुलकर भी किसी को न बताएं ये 5 बातें, नहीं तो हो सकती हैं परेशानी
चरित्र का राज़
आचार्य चाणक्य नीति के अनुसार विवाह-शादी के बाद स्त्री पुरुष को एक दूसरे का सम्मान भी करना अनिवार्य होता हैं. एक दूसरे की कमियों को ढकना चाहिए. अगर घर में कोई क्लेश हो जाए या फिर कोई परेशानी दोनों के बीच हो तो आपस में भी सुलझा लेनी चाहिए. अगर स्त्री या पुरुष में से कोई अपने घर की बातों को या फिर एक दूसरे के चरित्र को लेकर कोई भी बात बाहर किसी पुरूष को बताता है. तो फिर ये शादीशुदा जिंदगी के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहता. क्योंकि बाहरी व्यक्ति इन बातों में सिर्फ खुद का हित खोजेगा और वक्त आने पर आपका मजाक बनाने में भी पीछे नहीं रहेगा. चाणक्य नीतिः जिस दिन स्त्री या पुरुष ने शरीर के इस अंग पर पा लिया काबू फिर उसे कोई नहीं रोक सकता
lso Read: Chanakya Niti: ऐसी स्त्री की आंखों का तारा नहीं, कांटा होता हैं उनका पति
धन का नुकसान
आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आपका नुकसान हो रहा हैं तो कभी इसको जताएं नहीं. क्योंकि आपके नुकसान पर दूसरे लोग दुखी होने का दिखावा भी कर देंगे लेकिन हकीकत में खुश होंगे और पीठ पीछे बातें बनाने से भी नहीं कतराएंगे. समाज में आपका मान सम्मान भी कायम रखने के लिए धन हानि के बारे में ना बताएं. ऐसा होने पर लोग आपके बात करने में भी कतराने लग जाएंगे. चाणक्य नीतिः ऐसी रूपवती स्त्री की सुंदरता पुरुष के लिए बन जाती है
Also Read: Chanakya Niti: स्त्री हो या पुरूष ये 3 काम करने के बाद खुद को साफ करना होता हैं बेहद जरूरी
बेइज्जती
आचार्य चाणक्य नीति के अनुसार अगर आपका कोई अपमान भी कर दें और आप आहत हों तो भी ये बात किसी को नहीं बतायें. ऐसा करने पर जिस व्यक्ति के साथ आप ये बात सांझा करते हैं वो आपको लेकर अगल राय कायम कर सकता है. आपको अपने अपमान के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए, चाहे वो आपका पति या पत्नी ही क्यों ना हो.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।