Chanakya Niti: जिंदगी में भुलकर भी किसी को न बताएं ये 5 बातें, नहीं तो हो सकती हैं परेशानी

चाणक्य नीति के चौदहवें अध्याय में आचार्य चाणक्य के कुछ बातों को गोपनीय रखने की सलाह देते हैं. आचार्य चाणक्य यह कहते हैं कि बुद्धिमान व्यक्ति को हमेशा के लिए कुछ बातों को गोपनीय रखना चाहिए.
  
chankya niti

Aapni News, Lifestyle
आचार्य चाणक्य का पूरा नाम ’आचार्य विष्णुगुप्त चाणक्य’ था और चाणक्य आचार्य के पुत्र होने के कारण वह ’चाणक्य’ कहलाए थे. वह अपने गुणों से राजनीति विशारद, आचार-विचार के कूटनीतिज्ञ के रूप में जाने भी जाते हैं. 2500 ई. पू. में आचार्य चाणक्य ने अर्थशास्त्र, लघु चाणक्य, वृद्ध चाणक्य, चाणक्य-नीति शास्त्र में यह लिखा था. कि आचार्य चाणक्य की कूटनीतियां आज के समय में भी बिल्कुल सटीक बैठती हैं. आचार्य चाणक्य चंद्रगुप्त मौर्य के महामंत्री, गुरू एवं संस्थापक थे. आचार्य चाणक्य मौर्य वंश के राजनीतिक गुरु भी थे.

Also Read: Chanakya Niti: ऐसी स्त्री की आंखों का तारा नहीं, कांटा होता हैं उनका पति

अश्विनी पाराशर की बुक ’चाणक्य नीति’ के चौदहवें अध्याय में आचार्य चाणक्य के कुछ बातों को गोपनीय रखने की सलाह देते हैं. आचार्य चाणक्य यह कहते हैं कि बुद्धिमान व्यक्ति को हमेशा के लिए कुछ बातों को गोपनीय रखना चाहिए. आचार्य चाणक्य का आशय यह है कि इन चीजों के बारे में किसी को कुछ नहीं बताना चाहिए नहीं तो लोग उसका फायदा भी उठा सकते हैं.

Also Read: Chanakya Niti: संकट के समय कर लिया जिसने ये काम, तो बिल्कुल मिलेगी सफलता 

सिद्ध औषधि
आचार्य चाणक्य यह कहते हैं कि कुछ दवाएं किसी व्यक्ति को सिद्ध भी हो जाती हैं, इसलिए लोग उससे दूसरों का भला तो करते हैं, किन्तु उसके बारे में किसी को कुछ नहीं बताते. विश्वास किया जाता है कि ऐसी दवा के बारे में दूसरों को कुछ बताने पर उसका प्रभाव समाप्त हो जाता है.

Also Read: Chanakya Niti: स्त्री हो या पुरूष ये 3 काम करने के बाद खुद को साफ करना होता हैं बेहद जरूरी

धर्म
अपने धर्म या कर्तव्य के बारे में भी लोगों को कुछ भी नहीं बताना चाहिए, केवल इसका पालन करते जाना चाहिए.

घर की कमियां
अपने घर की कमी को बाहर बताने से अपनी ही बदनामी हो जाती है. कमियां तो सभी घरों में आती हैं. अतः इन्हें बताना मूर्खता की बात होती है.

संभोग
आचार्य चाणक्य यह कहते हैं कि संभोग के विषय में किसी को कुछ बताना भी असभ्यता और अश्लीलता है. ये काम एकांत में गुप्त रूप से करने के होते हैं.

Also Read:  Chanakya Niti: इंसान की ये 1 गलती सभी अच्छाइयों पर फेर देगी पानी, फिर इंसान ना घर का रहेगा ना घाट का

गलत भोजन
यदि भूल से भी कोई ऐसी चीज खा ली हो तो जिसकी धर्म या समाज इजाजत नहीं करता हैं, तो इसे किसी को भी न बताएं

सुनी हुई बुरी बात
यदि किसी ने आपसे कोई बात कह दी या आपने कहीं कोई किसी से गलत बात सुन ली हो, तो इस बात को हजम कर जाना चाहिए, किसी को भी कुछ बताना नहीं चाहिए.

 

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।