Chanakya Niti: स्त्री हो या पुरूष ये 3 काम करने के बाद खुद को साफ करना होता हैं बेहद जरूरी

आचार्य चाणक्य नीति में ऐसे कौन से काम है जिन्हे करने के बाद स्त्री हो या पुरुष खुद को स्वच्छ कर लेना चाहिए.
  
Aacharya Chankaya Ka Photo

Aapni News, Lifestyle

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य नीति अर्थशास्त्र, राजनीति और कूटनीति के विशेषज्ञ हैं, चाणक्य की नीतियां अपना लेने पर किसी भी क्षेत्र में सफलता भी पायी जा सकती है. आचार्य चाणक्य ने रोजमर्रा की जरुरत के हिसाब से ही कई नियम भी बनाये जो प्रांसांगिक हैं और जरुरी भी.आचार्य चाणक्य नीति में यह बताया गया है कि ऐसे कौन से काम है जिन्हे करने के बाद स्त्री हो या पुरुष तुरंत खुद को स्वच्छ कर लेना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर आप कई समस्याओं से घिर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक और शारीरिक नुकसान हो सकता है.

Also Read: Chanakya Niti: इंसान की ये 1 गलती सभी अच्छाइयों पर फेर देगी पानी, फिर इंसान ना घर का रहेगा ना घाट का

तैलाभ्यङ्गे चिताधूमे मैथुने क्षौरकर्मणि
तावद् भवति चाण्डालो यावत् स्नानं न चाचरेत्

अपने शरीर में तेल की मालिश भी करें, या फिर किसी की अंतिम यात्रा से लौटे या फिर आपने किसी स्त्री या पुरुष के साथ प्रसंग भी किया हो या फिर आपने अपने बाल भी कटवाएं हों, इन स्थितियों में आपको तुरंत स्नान करना चाहिए, अगर आप ऐसा काम करते हैं तो आप स्वस्थ रहेंगे.

Also Read:  आचार्य चाणक्य ने जाने क्यों बताया ऐसे माता, पिता, पत्नी और संतान को आपका शत्रु

दाह संस्कार
अगर आप किसी की मृत्यु के बाद उसकी शवयात्रा में शामिल हुए हो, तो वहां से लौटने के तुरंत बाद बिना स्नान किए घर के अंदर प्रवेश नहीं करना चाहिए. क्योंकि श्मशान घाट जाने पर कई तरह के कीटाणु भी आपके शरीर के साथ आते हैं वो आपके घर तक ना आएं इसलिए स्नान करके ही अपने घर में प्रवेश करें.

Also Read: Chanakya Niti: पति को कभी अपनी पत्नी को नहीं बतानी चाहिए ये 4 बातें, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति

तेल से मालिश
शरीर में तेल लगाना शरीर को भी न सिर्फ आराम देता है बल्कि इससे शरीर की हड्डियां भी मजबूत हो जाती है. इसलिए हफ्ते में कम से कम एक बार तेल से अपने शरीर की मालिश जरूर करें और तेल लगाने के बाद अवशय नहा लें. ऐसा करने पर आपके शरीर की गदंगी भी निकल जाएगी और स्किन में शाइन भी जाएगी.

Also Read: Relationship Tips: इन आदतों को तुरंत सुधारें, जीवनसाथी के साथ संबंध खराब कर सकते हैं

बाल कटाने पर
आचार्य चाणक्य के अनुसार बाल कटवाने के तुरंत बाद स्नान करना चाहिए, क्योंकि जब हम अपने बाल कटवाते है तो वो हमारे शरीर पर बाल चिपक जाते हैं और जब हम स्नान कर लेते हैं तो वो बाल निकल जाते हैं.

 

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।