Jaya Kishori Biography in Hindi: यहां जानें जया किशोरी किसे करती है फॉलो और उनके बारे में पढ़ें सबकुछ

आध्यात्मिक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी जहां भी जाती हैं वहां उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ आती है. जो उनकी बातों पर मंत्रमुग्ध हो जाती है. जब वो गाती हैं तो भीड़ झूमने लगती है. आजकल वो चर्चा में हैं. लोग फिर उनकी शादी को लेकर कयास लगा रहे हैं. जानते हैं उनके बारे में
बहुत कम लोग आध्यात्म और मोटिवेशनल स्पिकर के तौर पर वो जगह बना पाते हैं, जो पिछले कई सालों से कोलकाता की जया किशोरी को हासिल है. वो इन दिनों चर्चाओं में हैं. अचानक शादी के लिए उनका नाम बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जोड़ा गया. हालांकि शास्त्री की ओर से इसका खंडन हो चुका है. लेकिन डिजिटल मीडिया और गूगल पर जया किशोरी के बारे में जानने की ललक हमेशा नजर आती है.
बहुत कम लोग आध्यात्म और मोटिवेशनल स्पिकर के तौर पर वो जगह बना पाते हैं, जो पिछले कई सालों से कोलकाता की जया किशोरी को हासिल है. वो इन दिनों चर्चाओं में हैं. अचानक शादी के लिए उनका नाम बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जोड़ा गया. हालांकि शास्त्री की ओर से इसका खंडन हो चुका है. लेकिन डिजिटल मीडिया और गूगल पर जया किशोरी के बारे में जानने की ललक हमेशा नजर आती है.
उनका व्यक्तित्व गरिमापूर्ण और सुंदरता लिए हुए है. जब वो बोलती हैं तो लोग मंत्रमुग्ध होकर इस 28 वर्षीय युवती की बातों को सुनते हैं. उन्हें मोटिवेशनल और आध्यात्मक प्रवचन में बहुत बड़ा नाम माने जाने लगा है. जहां आमतौर पर वह स्पीक देने जाती हैं, वहां खासी भीड़ उन्हें सुनने के लिए आती है. जया सोशल मीडिया के महत्व को भली भांति समझती हैं लिहाजा अपनी आधिकारिक वेबसाइट से लेकर फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों, बातों और वीडियो के लिए खूब सर्च होती हैं.
उनका व्यक्तित्व गरिमापूर्ण और सुंदरता लिए हुए है. जब वो बोलती हैं तो लोग मंत्रमुग्ध होकर इस 28 वर्षीय युवती की बातों को सुनते हैं. उन्हें मोटिवेशनल और आध्यात्मक प्रवचन में बहुत बड़ा नाम माने जाने लगा है. जहां आमतौर पर वह स्पीक देने जाती हैं, वहां खासी भीड़ उन्हें सुनने के लिए आती है. जया सोशल मीडिया के महत्व को भली भांति समझती हैं लिहाजा अपनी आधिकारिक वेबसाइट से लेकर फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों, बातों और वीडियो के लिए खूब सर्च होती हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके 47 लाख फॉलोअर्स हैं. वह यहां केवल 28 लोगों को फॉलो करती हैं. जिसमें सबसे ऊपर हैं स्टैंडअप कॉमेडी में खास नाम बना चुके ज़ाकिर खान. इसके अलावा वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, मिशेल ओबामा, अनुपम खरे, दिव्या खोसलाकुमार, सदगुरु और ओटीटी स्टार विक्रांत मेसी की फॉलो करती हैं. फेसबुक पर उनके 80 लाख फॉलोअर हैं तो ट्विटर पर 50 लाख. वह देश में युवाओं से लेकर वृद्धों तक के बीच दिल में जगह बना लेने वाली हस्ती बन गई हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके 47 लाख फॉलोअर्स हैं. वह यहां केवल 28 लोगों को फॉलो करती हैं. जिसमें सबसे ऊपर हैं स्टैंडअप कॉमेडी में खास नाम बना चुके ज़ाकिर खान. इसके अलावा वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, मिशेल ओबामा, अनुपम खरे, दिव्या खोसलाकुमार, सदगुरु और ओटीटी स्टार विक्रांत मेसी की फॉलो करती हैं. फेसबुक पर उनके 80 लाख फॉलोअर हैं तो ट्विटर पर 50 लाख. वह देश में युवाओं से लेकर वृद्धों तक के बीच दिल में जगह बना लेने वाली हस्ती बन गई हैं.
जया किशोरी ने अपनी स्कूली पढ़ाई कोलकाता के महादेवी बिडला वर्ल्ड एकेडमी से की. उसके बाद उन्होंने बी.कॉम की पढ़ाई पूरी की. करीब 9 साल की उम्र में जया किशोरी ने संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम्, मधुराष्टकम्, श्रीरूद्राष्टकम्, शिवपंचाक्षर स्तोत्रम्, दारिद्रय दहन शिव स्तोत्रम् आदि कई स्तोत्रों को गाकर हजारों श्रोताओं को प्रभावित किया है.
जया किशोरी ने अपनी स्कूली पढ़ाई कोलकाता के महादेवी बिडला वर्ल्ड एकेडमी से की. उसके बाद उन्होंने बी.कॉम की पढ़ाई पूरी की. करीब 9 साल की उम्र में जया किशोरी ने संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम्, मधुराष्टकम्, श्रीरूद्राष्टकम्, शिवपंचाक्षर स्तोत्रम्, दारिद्रय दहन शिव स्तोत्रम् आदि कई स्तोत्रों को गाकर हजारों श्रोताओं को प्रभावित किया है.
हर कोई जया किशोरी के शादी के बारे में जानना चाहता है. वह अब तक अविवाहित है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वे कोई साधू या संन्यासिनी नहीं हैं, मात्र एक सामान्य महिला है. हालांकि वह शादी देर से करने की बात करती हैं और ये भी कहती हैं कि अगर उनकी शादी कोलकाता में ही हो, जहां उनके माता-पिता भी रहते हैं तो बहुत अच्छा है, अन्यथा वह माता-पिता को अपने पास ले जाएंगी. छोटी बहन चेतना शर्मा से उनकी बांडिंग अच्छी है. दोनों की इंस्टाग्राम पर साथ में तस्वीरें भी हैं. इंस्टाग्राम पर वह जिन 28 लोगों को फॉलो करती हैं, उसमें उनकी बहन भी हैं.
हर कोई जया किशोरी के शादी के बारे में जानना चाहता है. वह अब तक अविवाहित है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि वे कोई साधू या संन्यासिनी नहीं हैं, मात्र एक सामान्य महिला है. हालांकि वह शादी देर से करने की बात करती हैं और ये भी कहती हैं कि अगर उनकी शादी कोलकाता में ही हो, जहां उनके माता-पिता भी रहते हैं तो बहुत अच्छा है, अन्यथा वह माता-पिता को अपने पास ले जाएंगी. छोटी बहन चेतना शर्मा से उनकी बांडिंग अच्छी है. दोनों की इंस्टाग्राम पर साथ में तस्वीरें भी हैं. इंस्टाग्राम पर वह जिन 28 लोगों को फॉलो करती हैं, उसमें उनकी बहन भी हैं.
जया किशोरी को उनके गुरु पंडित गोविंद राम मिश्रा ने भगवान कृष्ण के प्रति उनके प्रेम को देखते हुए 'किशोरी जी' की उपाधि दी. जिसे उन्होंने अपने नाम के साथ जोड़ लिया. अपनी कथाओं से आने वाला चंदा जया किशोरी की उदयपुर की एक संस्था नारायण सेवा संस्थान को दान के रूप में दे देती हैं. जब वह नानी बाई रो मायरो गाती है तो उनको सुनने वालों श्रोता खुद-ब-खुद झूमने को मजबूर हो जाते हैं.
जया किशोरी को उनके गुरु पंडित गोविंद राम मिश्रा ने भगवान कृष्ण के प्रति उनके प्रेम को देखते हुए 'किशोरी जी' की उपाधि दी. जिसे उन्होंने अपने नाम के साथ जोड़ लिया. अपनी कथाओं से आने वाला चंदा जया किशोरी की उदयपुर की एक संस्था नारायण सेवा संस्थान को दान के रूप में दे देती हैं. जब वह नानी बाई रो मायरो गाती है तो उनको सुनने वालों श्रोता खुद-ब-खुद झूमने को मजबूर हो जाते हैं.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।