प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीने में हो रही ब्लीडिंग तो हो जाएँ सावधान, हो सकता है गर्भपात का खतरा

  
v

Aapni News, Lifestyle

प्रेग्नेंसी के शुरुआती तीन महीने काफी नाजुक होते हैं। इस दौरान काफी सारी महिलाओं को बिल्कुल सतर्क रहना होता है। जरा सी लापरवाही मिसकैरेज का खतरा बढ़ा देती है। शुरुआती महीने में ब्लीडिंग होना भी मिसकैरेज का संकेत होता है। लेकिन ये जानना जरूरी है कि आखिर कब ये ब्लीडिंग खतरनाक हो सकती है। बेबी कंसीव करने के कुछ ही दिनों बाद होने वाली हल्की ब्लीडिंग यानी स्पॉटिंग को देखकर महिलाएं परेशान हो जाती हैं। इसलिए इन बातों का जानना जरूरी है।

हो सकते स्पॉटिंग के ये कारण
कुछ महिलाओं में इंप्लांटेशन की वजह से हल्की सी ब्लीडिंग होती है। जब महिलाओ में फर्टिलाइज्ड एग यूटरस की दीवार में इंप्लांट होने की कोशिश करता है तो ब्लीडिंग होने लगती है। वहीं कुछ महिलाओं में क्रिटिकल प्रेग्नेंसी जैसे एक्टोपिक प्रेग्नेंसी, मोरल प्रेग्नंसी या फिर जुड़वा बच्चों के गर्भ में होने पर भी स्पॉटिंग हो जाती है। 

Also Read: मेरी कहानी: अच्छा पति मिलने के बाद भी मेनें इन कारणों से दूसरे पुरुष के साथ रिश्ते बनाएं

ऐसी स्पॉटिंग है नुकसानदेह
अगर ये ब्लीडिंग एक दिन या इससे ज्यादा हो रही है तो इसे हल्के में बिल्कुल ना लें। इस तरह की स्पॉटिंग मिसकैरेज का कारण हो सकती हैं। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें 

प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों में पेट में दर्द और ऐंठन, कमर दर्द हो रही है और फिर स्पॉटिंग हो तो इसे नजरअंदाज ना करें। 

पीरियड्स वाले दर्द के साथ स्पॉटिंग होने लगे तो ये मिसकैरेज का खतरा बढ़ जाता है। 

कई बार प्रेग्नेंसी में उल्टी, मितली, जी मिचलाना जैसे प्रेग्नेंसी का कोई लक्षण नहीं दिखते और उसके बाद स्पॉटिंग होने लगे तो ये गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए नुकसानदेह होता है। 

Also Read: क्या 30 मिनट से ज्यादा मोबाइल फोन इस्तेमाल करना पड़ेगा महंगा? बढ़ सकता है इस बीमारी का खतरा

प्रेग्नेंसी में स्पॉटिंग होने पर क्या करें
अगर हल्का सा भी ब्लड दिख रहा है तो जरूरी है कि डॉक्टर से संपंर्क करें।

ब्लीडिंग होने पर टैंपून की बजाय पीरियड्स पैड का प्रयोग करें।

स्पॉटिंग एक बार दिखकर बंद हो गई फिर भी डॉक्टर से सलाह जरूर लें ।

स्पॉटिंग होने पर संबंध बनाने से बचें।

प्रेग्नेंसी के शुरुआती 3 महीने में गर्म चीजें खाने से परहेज रखे । ये मिसकैरेज का खतरा पैदा कर सकती हैं। 

Also Read: Good Morning Wishes: 'तमन्ना होगी पूरी, दिन की शुरुआत करें इन खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज से

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।