Chanakya Niti: चाणक्य निति के अनुसार ऐसी लड़की से कभी ना करें शादी, जीवन हो सकता है बर्बाद

  
Chanakya

Aapni News, Lifestyle

आचार्य चाणक्य का कहना है कि शादी-विवाह के लिए लोग सुंदर कन्या देखने के चक्कर में कन्या गुण और उसके कुल की अनदेखी कर देते हैं। ऐसी कन्या से विवाह करना सदा ही दुखदायी साबित होता है, 

क्योंकि नीच कुल की कन्या के संस्कार भी नीच ही होते है । उसके सोचने, बातचीत करने या उठने-बैठने का स्तर भी नीचा ही होगा। जबकि उच्च और श्रेष्ठ कुल की कन्या का आचरण अपने कुल के मुताबिक होगा, भले ही वह कन्या कुरूप और सौंदर्यहीन ही क्यों न हो।

Also Read: शारीरिक संबंध बनाने के बाद महिला भूल कर भी ना करें ये 5 काम

ऐसी लड़की से न करे विवाह 

आचार्य चाणक्य ने अपनी पुस्तक चाणक्य नीति के प्रथम अध्याय के 14वें श्लोक में लिखा है कि बुद्धिमान व्यक्ति को चाहिए कि वह श्रेष्ठ कुल में उत्पन्न हुई कुरूप अर्थात् सौंदर्यहीन लड़की से भी शादी कर ले, परन्तु नीच कुल में उत्पन्न हुई सुंदर लड़की से विवाह कभी न करे। वैसे भी विवाह अपने समान कुल में ही करना चाहिए।

आचार्य चाणक्य के मुताबिक ऊंचे कुल की कन्या अपने कामों से अपने कुल का मान बढ़ाएगी, जबकि नीच कुल की कन्या तो अपने व्यवहार से परिवार की प्रतिष्ठा कम करेगी। वैसे भी विवाह सदा अपने समान कुल में ही करना उचित होता है, अपने से नीच कुल में नहीं। यहां ‘कुल’ का मतलब धन-संपत्ति से नहीं बल्कि परिवार के चरित्र से है।

Also Read: Chanakya Niti: ये चीजें गंदगी में पड़ी मिले तो उन्हें तुरंत उठाकर ले आएं अपने घर, जानें चाणक्य नीति में

ऐसे व्यक्ति से लेनी चाहिए सीख 

इस श्लोक में आचार्य गुण ग्रहण करने की बात कर रहे हैं। यदि किसी नीच व्यक्ति के पास कोई उत्तम गुण अथवा विद्या है तो वह विद्या उससे सीख लेनी चाहिए अर्थात व्यक्ति को सदैव इस बात का प्रयत्न करना चाहिए कि जहां से उसे किसी अच्छी वस्तु की प्राप्ति हो, अच्छे गुणों और कला को सीखने का अवसर प्राप्त हो तो उसे हाथ से जाने नहीं देना चाहिए। 

Also Read: जब पती ने पत्नी पर शक की वजह से करवाया पैटरनिटी टेस्ट, तो रिजल्ट आया चौंकाने वाला

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।