Chanakya Niti: जन्म लेने से पहले ही तय हो जाती हैं ये चीजें, इन्हें चाहकर भी नहीं बदल सकता इंसान

Aapni News, Lifestyle
Chanakya Niti: हर व्यक्ति को अपनी किस्मत लेकर पैदा होता है. यह किस्मत उसके द्वारा पूर्व जन्म में किए गए कर्मों के अनुसार ही मिलता है. लेकिन अपनी मेहनत, सोच और जुनून से कई चीजें बदल भी सकता है. हालांकि कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें व्यक्ति चाहकर भी नहीं बदल सकता है. आचार्य चाणक्य के नीति शास्त्र में यह कहा गया है कि कुछ चीजें व्यक्ति के भाग्य से जुड़ी होती हैं और इनका निर्धारण मां के गर्भ में ही जाता है.
Also Read: 3 लाख से भी कम में घर लाएं 7-सीटर मारुति अर्टिगा CNG, मात्र ₹15,061 बनेगी EMI, लाजवाब है फीचर
ये चीजें कभी नहीं बदलतीं
आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में कुछ ऐसी बातों का जिक्र भी किया गया हैं, जो आज भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं. चाणक्य नीति में कुछ ऐसी बातों के बारे में बताया गया है, जिन्हें कोई भी नहीं बदल सकता.
व्यक्ति की उम्र
आचार्य चाणक्य यह कहते हैं कि व्यक्ति की उम्र कितनी होगी या वह कितने साल जीवित रह सकता है, इसका फैसला मां के गर्भ में ही हो जाता है. इसके बाद व्यक्ति उतनी ही आयु पाता है, जो वह अपनी तकदीर में लिखवाकर ही आता है.
Also Read: इस IPO पर बहतरीन दांव, 364 गुना हुआ सब्सक्राइब, 60 रुपये के शेयर पर अभी 23 रुपये का हुआ फायदा
मृत्यु का समय
आयु की तरह व्यक्ति की मृत्यु का समय भी मां के गर्भ में ही तय हो जाता है. कि मृत्यु के समय को भी व्यक्ति बदल नहीं सकता है. जिस समय उसकी मृत्यु लिखी है उसे तब मौत आकर ही रहेगी. जब साथ ही उसकी मृत्यु आसान होगी या कष्टपूर्ण इसका निर्धारण उसके कर्मों के आधार पर होता है.
सुख-दुख
व्यक्ति कैसा भी जीवन जी रहा होगा इसका निर्धारण भी मां के गर्भ में ही हो जाता है. उसके पूर्व जन्म के कर्मों से यह तय हो जाता है कि उसे कष्ट, सुख-दुख उठाने ही पड़ेंगे.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।