Chanakya niti: ऐसे करें सच्ची पत्नी व सच्चे मित्र, पिता व पुत्र की पहचान, आप भी जान लें ये चाणक्य नीति, जो आएगी काम

  
chanakya niti

Aapni News, Lifestyle 

Chanakya niti: आचार्य चाणक्य किसी परिचय के मोहताज कतय ही नहीं है। उनकी नीतियां और ज्ञान हमारे सफलता के मार्ग को बहुत आसान  बनाते हैं। जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं का सामना करने के लिए आचार्य चाणक्य ने कई नीतियां बताई हैं जो बहुत काबिल है, नीति शास्त्र के दूसरे अध्याय के एक श्लोक में आचार्य बताते हैं कि संतान, पत्नी, पिता व मित्र केवल रिश्ते नहीं होते हैं। केवल फेरे लेने से भर से कोई स्त्री पत्नी नहीं बन जाती है। मां के गर्भ से जन्म लेने  से कोई संतान नहीं होती और मित्र कहने से कोई मित्र नहीं बन जाता । कुछ खास गुणों के जरिए इन रिश्तों की असल पहचान होती है। आप भी जान लें आज की चाणक्य नीति-

Also Read: Car Tips: अगर आपके पास भी है यह कार, तो भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो बम की तरह फट जाएगी कार

चाणक्य कहते हैं कि पुत्र उन्हें ही कहा जा सकता है जो माता पिता के भक्त होते हैं। पिता भी वही हैं जो पुत्रों का पालन-पोषण करते हैं , और उनको अछी शिक्षा देते है । इसी प्रकार मित्र भी वही है जिस पर विश्वास किया जा सकता है और पत्नी भी वही है जिससे सुख की प्राप्ति होती है।

चाणक्य कहते हैं कि वहीं गृहस्थ सुखी है, जिसकी संतान उसके वश में है और उसकी आज्ञा का पालन करती है। उनका कहा भी नही टालते है, अगर संतान पिता की आज्ञा का पालन नहीं करती तो घर में क्लेश और दुख पैदा होगा, चाणक्य के अनुसार पिता का भी कर्तव्य है कि वह अपनी संतान का पालन-पोषण भली प्रकार से करे। जिसने अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ लिया हो, उसे पुत्र से भी भक्ति की आशा नहीं करनी चाहिए। इसी प्रकार मित्र के विषय में चाणक्य का मत है ऐसे व्यक्ति को मित्र कैसे कहा जा सकता है, जिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता और ऐसी पत्नी किस काम की, जिससे किसी प्रकार का सुख प्राप्त न हो और हमेशा क्लेश करके घर में अशांति फैलाती हो।

Also Read: हरियाणा की परिवार पहचान पत्र स्कीम लागू करने की तैयारी में है यूपी, स्टडी करने पहुंचे अफसर
 

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।