Good Morning Wishes: 'तमन्ना होगी पूरी, दिन की शुरुआत करें इन खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज से

Aapni News, Lifestyle
Good Morning Messages: आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा गुज़रे ये हम सभी लोग चाहते है , इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपके बल्कि आपके अपनों का दिन भी खास बना देंगे। और आपका मूड भी बिलकुल फ्रेश कर देंगे, सुबह सुबह आपको एक अलग उर्जा देने का काम करेंगे
उम्मीद से भरी एक नई सुबह में,
आपका स्वागत है !
सुप्रभात !
Also Read: क्या 30 मिनट से ज्यादा मोबाइल फोन इस्तेमाल करना पड़ेगा महंगा? बढ़ सकता है इस बीमारी का खतरा
सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया,
Good Morning
ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना
सब के लिये खुशियां लाना
हर चेहरे पर हंसी सजाना
हर आंगन में फूल खिलाना।
Good Morning
Also Read: मेरी कहानी: अच्छा पति मिलने के बाद भी मेनें इन कारणों से दूसरे पुरुष के साथ रिश्ते बनाएं
वक्त और हालात सदा बदलते रहते है,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त,
कभी नही बदलते। सुप्रभात!
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशियां आपके कदमो में हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीकत में दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो।
सुप्रभात!
ना मंदिर में छुपा है, ना मस्जिद में छुपा है,
जिसके दिल में इंसानियत है उस दिल में खुदा है।
सुप्रभात!
Also Read: Tips For Using Bleach: ब्लीच करते समय रखें इन बातों का ध्यान, चेहरे पर नहीं होंगे साइड इफेक्ट
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।