बाथरूम में नहीं सामान रखने की जगह, तो इन 5 चीजों की मदद से बढ़ाएं Small Bathroom का स्टोरेज

  
बाथरूम में सामान कैसे रखें
Aapni News
जब आपके घर का बाथरूम छोटा हो, तो इसमें सामानों के स्टोरेज के लिए हर जगह और कॉर्नर मायने रखता है। छोटे बाथरूम की समस्या सबसे ज्यादा फ्लैट्स में होती है, जिससे यह आज के समय में ज्यादातर लोगों की प्रॉब्लम बन गयी है। ऐसे में इसे ऑर्गेनाइज करने का तरीका पता होना बहुत जरूरी है।

यहां हम आपको छोटे साइज बाथरूम के लिए कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप सारे आवश्यक सामानों को आसानी से स्टोर कर सकते हैं। साथ ही बाथरूम को सुंदर और स्पेशियस बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ स्मार्ट परचेसिंग की जरूरत है। आसान भाषा में कहें तो ऐसे सामान जो सस्ते होने के साथ अधिक से अधिक सामान के स्टोरेज के लिए इस्तेमाल किए जा सकें। तो चलिए जानते हैं, कौन से हैं ये सामान-
Also Read: Schools Closed: हर जगह फैल रहा है H3N2 वायरस, इस राज्य में बंद हुए स्कूल, ये हैं लक्षण

कैबिनेट वाला मिरर लगाएं

कैबिनेट वाला मिरर लगाएं

यदि आपके बाथरूम का साइज काफी छोटा है, तो इसमें कैबिनेट अटैच्ड मिरर लगाना आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि ऐसा करके आप एक ही जगह पर कई सामानों को स्टोर कर सकते हैं। जो नहाते समय चीजे पकड़ने में काम आएगा 

हैंगिंग शेल्फ यूज करें

हैंगिंग शेल्फ यूज करें

जब बाथरूम छोटा हो तो सामानों को रखने के लिए हैंगिंग शेल्फ सबसे बेहतरीन स्टोरेज का काम करते हैं। इसे आप अपने जरूरत के अनुसार बड़ा-छोटा लोहे या लकड़ी का भी अपने घर पर ही बनवा सकते हैं। या इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

Also Read: Mutual Fund: 6000 की SIP शुरू कर बने करोड़पति, SBI म्यूचुअल फंड दे रहा तगड़ा Return

मल्टी लेयर रैक लगाएं

मल्टी लेयर रैक लगाएं

मल्टी लेयर रैक की मदद से आप अपने छोटे साइज वाले बाथरूम में भी बिना ज्यादा जगह का इस्तेमाल किए बगैर सामानों को रख सकते हैं। इसे आप बाथरूम की चारों दीवारों पर हाइट पर लगाकर बड़े सामानों को रख सकते हैं।

दरवाजे के पीछे कोर्ट रैक अटैच करें

दरवाजे के पीछे कोर्ट रैक अटैच करें

कपड़ों और टॉवेल को टांगने के लिए दरवाजे के पीछे कोर्ट रैक लगाना भी बाथरूम के स्टोरेज को बढ़ाने का अच्छा विकल्प  है। इससे कम जगह में ज्यादा सामानों को बाथरूम में रखना आसान हो जाता है। जो आप आसानी से कर सकते हे 

टॉयलेट के ऊपर का स्पेस यूज करें

टॉयलेट के ऊपर का स्पेस यूज करें

यदि आपके घर में बाथरूम और टॉयलेट दोनों साथ साथ  है, तो स्पेस को बहुत समझदारी से इस्तेमाल करना पड़ता है । ज्यादातर लोग टॉयलेट के ऊपर की जगह को खाली ही छोड़ देते हैं। लेकिन यदि आपका बाथरूम साइज में छोटा है, तो अच्छा होगा यदि आप टॉयलेट के ऊपर रैक लगाकर सामानों को स्टोर करें। इस पर आप प्लांट भी रख सकते है। जिससे बाथरूम का लुक भी अच्छा लग जाता है। और सारा समान भी अछी तरह आ जायेगा 

Also Read: उर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ा इस अरबपति बिजनेसमैन की पत्नी ने, कोन लगी ड्रेस में तस्वीरें देखकर उड़ जायेगा होश

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।