Good Morning के साथ करना है अपने प्यार का इजहार, तो ये शायरी संदेश हैं सबसे बेस्ट

Aapni News, Lifestyle
हर सुबह जब हम उठते है तो सबसे पहले हम दिल के करीब लोगों को याद कर ही लेते हैं। इस याद को मुकम्मल बनाने के लिए रोज एक गुड मॉर्निंग वाला मैसेज भी भेजते है । लेकिन अगर आप अपने लव के दिन को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो उन्हें गुड मॉर्निंग विश करने के साथ ही अपने दिल का हाल भी बता दीजिए। इसके लिए शायरी बिल्कुल बेस्ट हैं। जिसे पढ़ते ही उनके चेहरे पर प्यारी सी स्माइल तैर जाएगी। और आपके प्रति प्यार और बढ़ेगा साथ ही आपका लव खुस होगा, चलिए जानते है कुछ रोमांटिक मैसेज
Also Read: Curd: गर्मियों में हर रोज खाएं दही, फायदे जानकर आप हो जाएंगे हैरान
नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा,
सूरज की किरणे और हवाओ का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा
काश वो सुबह नींद से जागे और मुझसे लड़ने आये
की तुम कौन होते हो मेरे सपनो में आने वाले।
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
खुशिया भी चली आती हैं मेरे पास,
जब सुबह होती हैं मेरी आपके साथ।
Also Read: IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कोन कोन खिलाड़ी उतरेगा मैदान में, देखे टीम
रात गुजरी फिर महकती सुबह आयी,
दिल धड़का फिर आप की याद आयी,
आंखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आप को छूकर हमारे पास आयी।
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी खुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुदा तुझमे शामिल मेरी जिंदगी कर दे
हमारा रिश्ता कुछ यूं जुड़ जाए
मैं तेरी शाम, तू मेरी सुबह बन जाए
हमेशा साथ रहे एक दूजे के।
रात की चांदनी गुजर गई
एक नई भोर फिर हो गई
अभी तेरे सपनों से जगी थी
अब तेरी यादों में खो गई।
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।