ऐसे मित्र को फौरन दूर करने में ही है आपकी भलाई, जानें क्या कहती है आज की चाणक्य नीति

  
Chanakya Niti

Aapni News

Chanakya niti: आचार्य चाणक्य ने अपने ग्रंथ नीति शास्त्र में मित्र से जुड़ी कई नीतियां का विवरण किया हैं। इसके साथ ही उन्होंने सच्चे व धोखेबाज मित्र में भी क्या क्या अंतर होता है ये भी बताया है। चाणक्य ने अपनी नीतियों में धन प्राप्त करने के गुण भी बताए हैं। कहते हैं कि आचार्य चाणक्य की नीतियों का पालन करना मुश्किल होता है लेकिन जिसने भी इन्हें अपनाया उसे सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक सका है।

Also Read: 'प्यार की कोई उम्र नहीं होती', खुद से छोटी उम्र के अर्जुन कपूर को डेट करने पर बोलीं मलाइका अरोड़ा

आचार्य चाणक्य ने दूसरे अध्याय के एक श्लोक में बताया है कि किस तरह के मित्र को फौरन दूर करने में आपकी  भलाई होती है। आप भी जान लें क्या कहती है चाणक्य नीति-

Also Read: PSL Final Highlights: पीएसएल फाइनल में आईपीएल जैसा जोश रोमांच, आखिरी गेंद पर चैंपियन बनी शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्स

इस श्लोक का अर्थ है कि जो पीठ पीछे कार्य को बिगाड़े और सामने होने पर मीठी-मीठी बातें बनाए, और धोखेबाजी करते है ऐसे मित्र को उस घड़े के समान त्याग देना चाहिए जिसके मुंह पर तो दूध भरा होता है लेकिन अंदर विष होता है। चाणक्य कहते हैं कि जो मित्र चिकनी-चुपड़ी बातें बनाता हो और पीठ पीछे उसकी बुराई करके काम को बिगाड़ देता हो, ऐसे मित्र को त्याग देने में ही भलाई है। चाणक्य कहते हैं कि वह उस बर्तन के समान है, जिसके ऊपर के हिस्से में दूध भरा है लेकिन अंदर विष भरा हुआ हो।

ऊपर से मीठे और अंदर से दुष्ट व्यक्ति को मित्र नहीं कहा जा सकता है। यहां एक बात विशेष रूप से ध्यान देने की है कि ऐसा मित्र आपके व्यक्तिगत और सामाजिक वातावरण को भी आपके प्रतिकूल बना देता है।

Also Read: अब राजस्थान को दो भागों में बांटा जाएगा, ये 17 जिले बनेंगे मरूप्रदेश! अशोक गहलोत लेंगे बड़ा फैसला?

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।