Mother's Day Wishes: मदर्स डे पर मां के फोन पर भेजें ये खास संदेश, उनके लिए यादगार बन जाएगा दिन

मम्मी से दूर रहने का अहसास मन को दुखी कर देता है, लेकिन इस मौके पर मां को ये बताना न भूलें कि वो आपके लिए कितनी स्पेशल हैं.
  
Mother's Day Wishes

Aapni News, Lifestyle

Mother's Day SMS in Hindi and English: हमारे जीवन में मां का अहमियत काफी ज्यादा होती है, हम हमेशा उनकी लंबी उम्र की दुआएं मांगते हैं और चाहते हैं कि कभी भी उनसे दूर रहने की नौबत न आए, लेकिन मौजूदा वक्त में हर इंसान शिक्षा, नौकरी, शादी या किसी और वजह से मम्मी के साथ न रह पाता. वैसे हम हम अपनी मां को हर दिन मिस करते हैं, लेकिन जब सोशल मीडिया पर मदर्स डे के पोस्ट भरे पड़े हों, मम्मी से दूर रहने का अहसास मन को दुखी कर देता है, लेकिन इस मौके पर मां को ये बताना न भूलें कि वो आपके लिए कितनी स्पेशल हैं. इस बार मदर्स डे 14 मई को है, इन आप मां को प्यार भरे मैसेजेज भेजना न भूलें.

Also Read: PM Kisan: केंद्र सरकार का किसानों को तोह्फा, दे रही 18 लाख सीधे खाते में

उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे,
पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता,
हैप्पी मदर्स डे

जिस पर लिखने को शब्द कम पड़ जाएं,
माँ वो शब्द है, जो सबको नि:शब्द कर जाए,
मदर्स डे की शुभकामनाएं

फूल कभी दोबारा नहीं खिलता,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता,
मिलते है लोग हजार लेकिन हजारों गलतियां,
माफ करने वाला मां का दिल नहीं मिलता,

Also Read: किसानों को गाय-भैंस पर मिल रहा क्रेडिट कार्ड, उठाये 3 लाख तक का लोन

कहां से शुरू करूं,
कहां पर ख़त्म करूं,
त्याग और प्रेम उस माँ का,
भला मैं कैसे बयां करूं,
मदर्स डे की शुभकामनाएं

हमारे हर मर्ज की,
दवा होती है मां,
हमें तकलीफ़ हो तो एक पांव पे,
खड़ी रहती है मां,
मदर्स डे मुबारक मां

"Motherhood: All love begins and ends there." - Robert Brown
"Mother: the most beautiful word
on the lips of mankind." - Kahil Gibran
Happy Mother's Day

Also Read: PMFB Yojana: हरियाणा के किसानों की हुई बल्ले बल्ले, हरियाणा सरकार देगी इतना मुआवजा

"The influence of a mother in the lives of
her children is beyond calculation." - James E. Faust
Happy Mother's Day

Happy Mother's Day to the world's greatest guardian,
storyteller, chef, homework helper, and style icon.

I am glad that you’re my mother because
I’m not sure anyone else could have
put up with me this long! Love you, Mom.

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।