Underwire वाले ब्लाउज का आया ट्रेंड, इस तरह पहनेंगी तो नहीं होगी आपको ब्रा की जरुरत

Aapni News, Lifestyle
फैशन और आउटफिट के मामले में अपडेट रहना है तो बीटाउन हसीनाओं को आपको फॉलो करना पड़ेगा। ये हसीनाएं हमेशा लेटेस्ट लुक से खुद को तैयार करती हैं। जिनसे आप भी फैशन टिप्स सिख सकते हैं। भूमि पेडनेकर अक्सर बोल्ड लुक की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर हमेशा रहती हैं। लेकिन उनका लुक पूरी तरह से ट्रेंडी होता है। वायर लगे ब्लाउज में रेडी भूमि का ये ब्लाउज भले ही बेहद बोल्ड दिख रहा हो लेकिन ये अंडर वायर ब्लाउज ट्रेंड में है। जिसे अब हीरोइनों के साथ महिलाएं भी पसंद कर रही हैं। वैसे तो इंटरनेट पर ब्लाउज की ढेर सारी डिजाइन मिल जाएंगी। लेकिन ये डिजाइन उन महिलाओं के काफी खास है जो ब्लाउज के साथ ब्रा नहीं पहनना चाहती।
Also Read: मोनालिसा ने Naatu Naatu सोंग पर किया बोल्ड डांस, फैंस ने कहा- सुपर डांसर हीरोइन
ब्लाउज हो स्पेशल
साड़ी या लहंगा का लुक तब तक खूबसूरत नहीं लगता जब तक कि ब्लाउज की फिटिंग और डिजाइन सही से ना पहना हो। अंडरवायर ब्लाउज की खासियत होती है कि ये सीने से बिल्कुल चिपक से जाते हैं। और साड़ी के साथ ही लहंगा और दूसरे आउटफिट के साथ भी मैच हो सकते हैं। बस आप इन ब्लाउज को अपने हिसाब से बनवा सकती हैं। और पहन सकती है
इन महिलाओं के लिए है परफेक्ट
अगर आप हैवी ब्रेस्ट और सैगी ब्रेस्ट से परेशान रहती हैं तो अब ब्लाउज में ही अंडरवायर डिजाइन बनवा सकती हैं। ये ना केवल स्टाइलिश दिखेगा बल्कि आपको कॉन्फिडेंस भी देगा। शिल्पा शेट्टी ने वायर वाले ब्लाउज को पेयर किया है। हालांकि आप कंफर्ट के हिसाब से ब्लाउज की डिजाइन में वायर लगवा सकती हैं।
इन आउटफिट के साथ करें कैरी
आजकल पलाजो सेट काफी ट्रेंड में है। आप चाहें तो अंडर वायर ब्लाउज को फ्लेयर पैंट और लांग श्रग के साथ कैरी कर सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश दिखेगा।
फॉर्मल लुक में भी दिखेगा खास
आप चाहें तो फॉर्मल लुक में भी इसे पहन सकती हैं। जैकलीन की तरह वायर वाले ब्लाउज के साथ ब्लेजर को मैच करें। ये दिखने में स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देगा।
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।