IND vs AUS 1st ODI: रविंद्र जडेजा ने चीते की छलांग से लपका कैच फिर शेर की तरह मनाया जश्न, देखे विडियो

Aapni News, Sports
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में रविंद्र जडेजा ने एक ऐसा कैच लपका, जिसका वीडियो आप लूप पर देखना चाहेंगे। इस कैच को एक बार देखकर तो आपका मन नहीं ही भर सकता आपको बार बार देखने पर यह विडियो आपको मजबूर कर देगा है। हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग का न्योता दिया था । 22 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 138 रन बना लिए थे और मार्नस लाबुशेन और जोश इंगलिस क्रीज पर थे। 23वें ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने लाबुशेन का एक गजब का कैच पकड़ा । जडेजा सिर्फ गेंद और बैट से ही नहीं बल्कि अपनी फील्डिंग से भी अंतर पैदा करने में माहिर हैं।
Also Read: Jokes: टीचर- तुम कॉलेज क्यों आते हो? चिंटू का जवाब सुनकर हो जाओगे हैरान
20वें ओवर में ही रविंद्र जडेजा ने मिचेल मार्श को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा झटका दिया था।और टीम इंडिया को राहत दिलाई, मार्श 65 गेंद पर 81 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने उनका कैच लपका था। इसके बाद जड्डू ने कुलदीप यादव के ओवर में लाबुशेन का कैच लपका।
No doubt he’s best Fielder in the world 🔥🔥#RavindraJadeja #INDvsAUS pic.twitter.com/TgfPXFsSOw
— Dennis🕸 (@DenissForReal) March 17, 2023
कुलदीप की गेंद को लाबुशेन कट करना चाहते थे, लेकिन गेंद ने बल्ले का मोटा किनारा लिया और शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े जडेजा ने फुल लेंथ डाइव मारकर स्टनिंग का जबरदस्त कैच लपका। कैच लेने के बाद जडेजा ने शेर की तरह इसका जश्न मनाया। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट गंवा दिया लाबुशेन 22 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए। यह कैच ऑस्ट्रेलियाई पारी का टर्निंग प्वॉइंट भी साबित हुआ। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया कम से कम 350 रन बनाएगा, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रनों पर ही सिमट गई। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं जडेजा ने दो विकेट चटकाए।
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।