IND vs AUS 4th Test: मैं होता तो पक्का आउट था.,कोहली ने किया अंपायर नितिन मेनन को ट्रोल- Video हुआ वायरल

  
virat kohli nitin menon video

Aapni News

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आज खेला जा रहा है। मैच के आखिरी दिन लंच ब्रेक से पहले  कुछ हुआ ऐसा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह  वायरल हो रहा है। विराट कोहली ने लाइव मैच के बीच में अंपायर नितिन मेनन को ट्रोल किया। दरअसल लंच ब्रेक से कुछ देर पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का 35वां ओवर चल रहा था और आर अश्विन ओवर डाल रहे थे। चौथी गेंद पर भारत ने रिव्यू लिया, अंपायर नितिन मेनन ने ट्रैविस हेड को नॉटआउट दिया था।

Also Read: Ration Card: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, राशन कार्डधारियों को राहत! लागू हुआ देशभर में नया कोटेदान नियम
यह बहुत करीबी मामला था, थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद अंपायर्स कॉल का फैसला सुनाया  गया । इस पर विराट कोहली मजे लेते दिखाई  दिए । विराट कोहली ने पहले कहा, 'मैं होता तो आउट था...' विराट यहीं रुके नहीं और फिर कहा, 'मैं होता तो पक्का आउट था...' इस पर नितिन मेनन ने भी मुस्कुराते थम्ब्स अप का इशारा किया।

Also Read: Cycle Price: जानें 89 साल पहले कितने में मिलती थी साइकिल, साल 1934 का बिल हुआ वायरल
विराट जब मेनन को ट्रोल कर रहे थे, तब उनकी बात स्टंप्स माइक में कैच हो रही थी । अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। विराट को नितिन मेनन विवादित तरीके से आउट दे चुके हैं, जिसको लेकर काफी बहस भी हो चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट का आज आखिरी दिन है। फिलहाल यह टेस्ट मैच ड्रॉ होता नजर आ रहा है।

Also Read: Funny Video: पोज़ बनवाते समय पिटा गया फोटोग्राफर, दूल्हन को हाथ लगाने के कारण भड़का दूल्हा, विडियो हुआ वायरल

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।