बेटे के दोस्त से हुआ 42 साल की महिला को प्यार, दोनों ने रचाई शादी

Aapni News
एक 42 साल की महिला को अपने ही बेटे के दोस्त से इतना गहरा प्यार हो गया की शादी तक कर ली , हालांकि इस कारण उसे लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. ये महिला 4 बच्चों की मां है और जिससे इसे प्यार हुआ है, उसकी उम्र मात्र 24 साल है. तान्या और जोसू तीन साल से रिलेशनशिप में हैं. उस वक्त वह 39 साल और जोसू 21 साल का था. इनकी मुलाकात साल 2018 में हुई थी. दरअसल तान्या के 12 और 14 साल के बेटों को उस वक्त जोसू के घर वीडियो गेम खेलने जाना था. तब वह अपने बेटों को वहां छोड़ने गई थीं, तभी उनकी जोसू से मुलाकात होती है
Also Read: PHOTOS: भूकंप के तेज झटकों से धर धर कांपा इक्वाडोर और पेरू, जान-माल के नुकसान के साथ मची भारी तबाही
इन्होंने बीते साल शादी भी कर ली. जबकि लोग धमकियां देते रहे कि इनके रिश्ते के खिलाफ सोशल सर्विसेज से शिकायत करेंगे. हालांकि कपल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. दोनों सोशल मीडिया पर आए दिन अपने रोमांटिक वीडियो शेयर करते हैं. इनके वीडियोज पर भी लोग आलोचना भरे कमेंट करते हैं. और खूब खरी खोटी सुनाते है लोग तान्या पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने जोसू को बेवकूफ बनाया है. लोगों के कमेंट से परेशान होकर तान्या ने कहा, 'जब हम पहली बार मिले, तब जोसू एक वयस्क था.'
Also Read: Bride: कपड़े ड्राई क्लीन कराने गई दुल्हन, आगे हुआ ऐसा जानकर आप रह जाएंगे दंग
जोसू को भी गलत बता रहे लोग
वहीं कुछ लोग जोसू को गलत बता रहे हैं. उनका कहना है कि वह अपने सिर पर छत के लिए तान्या का इस्तेमाल कर रहा है. उनके बड़े बेटे को शर्मिंदगी महसूस होती होगी कि वह जोसू की 'शुगर ममा' बनी बैठी हैं. तान्या का कहना है कि उन्हें और जोसू को लोगों के कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है. दोनों हमेशा साथ रहेंगे, चाहे फिर लोग चाहें या न चाहें.लेकिन हमारा प्यार बरकरार रहेगा उनका कहना है कि शुरुआत में उनके बच्चों को अजीब लग रहा था लेकिन अब वो भी जोसू के साथ घुल मिल गए हैं. उनका कहना है कि जोसू उनके बेटों के लिए बड़े भाई जैसा ज्यादा हैं.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।