Alanna Panday Wedding: करोड़पति अमेरिकन रैपर ने पहना कुर्ता-पाजामा, गर्लफ्रेंड ने भी शादी में पहना सेम लहंगा

Aapni News
Alanna Panday Wedding Photos: अलाना पांडे ने अपने लिव इन रिलेशनशिप पार्टनर ivor mccray संग शादी कर ली है लेकिन इस शादी में उनसे ज्यादा चर्चा में रहे अमेरिकन रैपर tyla yaweh जिन्होंने 2 दिन पहले पहना कुर्ता पाजामा कैरी किया और बारात में पहुंच गए.
Also Read: नवजोत सिद्धू ने काटी बिना छुट्टी के सजा, बदले में डेढ़ महीने पहले रिहाई, देखे ख़ास रिपोर्ट
चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे 16 मार्च को विदेशी बॉयफ्रेंड ivor mccray संग शादी के बंधन में बंध गईं. मुंबई के ताज कोलाबा में हुई इस ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां दिखीं तो वहीं विदेशी बारातियों ने भी समां बांधा
घोड़ी पर बैठा दूल्हा भी नाचा तो विदेश से आए दूल्हे के संगी साथी भी ढोल की थाप पर खूब ठुमके लगाती दिखी . लेकिन भीड़ में अमेरिका के फेमस और करोड़पति रैपर टायला यावेह (tyla yaweh) ऐसा कुछ कर बैठे कि लोगों की नजरों में आ गए. हालांकि उन्हें लग रहा था कि भीड़ में शायद ये बात कोई नोटिस नहीं करेगा लेकिन ये इंडिया है जनाब.
Also Read: Alanna Wedding: अहान ने शाहरुख खान के गाने पर किया डांस, ऐसा था एक्टर और गौरी का रिएक्शन
टायला यावेह और उनकी गर्लफ्रेंड शादी के दिन भी उन्हीं आउट्सफिट में दिखे जो उन्होंने अलाना के मेहंदी फंक्शन में पहनी थी. वहीं व्हाउट कुर्ता पाजामा और उस पर सेम नेहरू जैकेट तो वहीं उनकी गर्लफ्रेंड ने भी वहीं पिंक लहंगा पहना.जो भारतीय संस्कृति को फोलो कर रही है
अब करोड़पति रैपर ने शादी जैसे फंक्शन में भी उन्हीं इंडियन आउटफिट्स को क्यों रिपीट किया ये कोई समझ नहीं पा रहा है लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. दो दिन पहले मेहंदी सेरेमनी के लिए पहुंचे रैपर पैपराजी के सामने ही गर्लफ्रेंड के साथ लिप लॉक कर बैठे थे जिसके कारण भी वो चर्चा में रहे.और अब वो इस कारण चर्चा में है
वहीं इस शादी में अलाना की कजिन अनन्या पांडे भी खूब चर्चा में बनी हुई हैं. साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रहीं अनन्या के लुक की तारीफ सोशल मीडिया पर फेंस जमकर कर रहे है. अनन्या ने शादी में मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर शिफॉन की साड़ी को ग्रेसफुली कैरी किया. जो उन पर बहुत शूट कर रहा है
Also Read: मौत बनकर लडकी के सामने आया सांप, फिर पापा ने किया कुछ ऐसा लोग बोले-हीरो
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।