Funny Video: पोज़ बनवाते समय पिटा गया फोटोग्राफर, दूल्हन को हाथ लगाने के कारण भड़का दूल्हा, विडियो हुआ वायरल

Aapni News
Groom Slapped Photographer During Photoshoot: शादी-ब्याह के समारोहों की बात करें यहां नाच-गाना और फोटोग्राफी एक अहम हिंसा होती है. शादी की यादें समारोह में मौजूद फोटोग्राफर ही केद करता है, ऐसे में उसका काम खासा इम्पॉर्टेंट हो जाता है. हालांकि ज़रूरी नहीं होता कि सब कुछ वैसा ही चलता रहे, जैसा कि लोग सोचते हैं. कुछ ऐसा ही एक शादी में देखने को मिला , जहां दूल्हे को ही फोटोग्राफर पर गुस्सा आ गया.
आपने देखा होगा कि शादी में जयमाला के बाद दूल्हा और दुल्हन की फोटो तरह-तरह के पोज़ बनवाकर ली जाती है. इस दौरान फोटोग्राफर अपनी तरफ से एंगल्स सजेस्ट करता रहता है, ताकि फोटो अच्छी आए और सुन्दर लगे कुछ ऐसा ही कर रहे एक फोटोग्राफर पर वहां मौजूद दूल्हे को अचानक गुस्सा आ गया और वो फोटोग्राफर को थपड जड़ देता है. इसका वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो गया, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
Also Read: Indian Railway: क्या आप भी बनना चाहते हैं टीसी या टीटीई? तो पहले जान लें दोनों पोस्ट में अंतर
दूल्हे ने जड़ा फोटोग्राफर को तमाचा
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर मौजूद हैं. इस दौरान फोटोग्राफर दुल्हन की तस्वीर खींच रहा है. दुल्हन का चेहरे पकड़कर वो उसे पोज़ बनाना सिखा रहा होता है, इसी बीच फोटोग्राफर की इस हरकत पर दूल्हा भड़क उठता है और गुस्से में उसे झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ देता है. दूल्हे की इस हरकत पर फोटोग्राफर भी हंसने लगता है और दूल्हा खुद भी हंसते हुए स्टेज से दूर चला जाता है. वहीं दुल्हन हंस-हंस कर लोटपोट ही हो जाती है. दूल्हे की हरकत देख वो स्टेज पर ही लोट-लोटकर हंस रही होती है.
Also Read: Premi Premika Ka Video: गर्लफ्रेंड से प्रैंक करना पड़ा भारी, जड़ा थप्पड़, प्रेमी बेहोश
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।