History of 16 May : जानें आज यानी 16 मई का इतिहास, देश-दुनिया में आज के दिन हुई घटनाओं का विस्तार

  
History

Aapni News, Viral

History of 16 May  : वैसे तो देश-दुनिया में हर वक्त, हर पल कुछ न कुछ नया घटित होता ही रहता है, लेकिन कुछ घटनाएं इतनी महत्वपूर्ण होती हैं कि इतिहास के पन्नों में लिखी जाती हैं। और कभी- कभी इन्हीं घटनाओं के आधार पर भविष्य के फैसले भी लिए जाते हैं।

इसके अलावा आने वाली पीढ़ी को इन घटनाओं के बारे में जानना भी जरूरी होता है। आइये आज  के दिन हुई प्रमुख घटनाओं पर एक नज़र डालते हैं। 

Also Read: Haryana News: महज 22 साल की उम्र में हासिल किया भारत विभूषण पुरस्कार , जानें कैसे पाई ये सफलता

16 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएं  

16 मई के दिन फ्रांस में राजनीतिक संकट 1877 में शुरू हुआ था ।

हॉलीवुड में पहले एकेडमी अवॉर्ड 1929 में दिए गए।
रोजर फ़ेडेरर ने हेम्बर्ग मास्टर्स ख़िताब 16 मई 2004 में जीता।
हालीवुड की चर्चित अदाकारा आस्कर पुरस्कार के लिए नामित नाओमी वाट्स को संयुक्त राष्ट्र संस्था का राजदूत बनाया गया। न्यूजीलैंड के 47 वर्षीय मार्क इंजलिस ऐसे पहले पर्वतारोही बन गये, जिन्होंने कृत्रिम पैरों के सहारे एवरेस्ट की चोटी पर 2006 में झण्डा फहराया।
निकोलस सरकोजी का राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल 16 मई 2007 में शुरू हुआ।
उच्चतम न्यायालय ने केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों के स्नाकोत्तर पाठ्यक्रमों में 27% ओबीसी कोटा पर रोक के कोलकाता उच्च न्यायालय के निर्णय को 16 मई  2008 में ख़ारिज कर दिया।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर थिम्पु 16 मई  2008 में पहुँचे।
अजलन शाह कप हॉकी प्रतियोगिता में PTI पिछले विजेता भारत और दक्षिण कोरिया को बारिश केराण मैच न होसकने पर संयुक्त विजेता 16 मई 2010 में घोषित किया गया।
वेस्टींडीज में आयोजित 20-20 विश्व कप के निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के 147 रनों के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया और पहली बार विश्व विजेता 16 मई  2010 में बना।
पूर्वी सूरीनाम में गोडो ओलो हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही 16 मई  2010 में एंटोनोव एएन-28 विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मृत्यु हो गई।
अमेरिकी वैज्ञानिकों को पहली बार क्लोन किए गए इंसानी भ्रूण से स्टेम सेल यानी मूल कोशिका निकालने में 16 मई  2013 को सफलता मिली।
भारत के एक बड़े बिजनेसमैन रुस्तमजी होमसजी मोदी का निधन आज ही के दिन हुआ था।
रुस्तमजी मोदी टाटा समूह के सदस्य और टाटा इस्पात के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक 2014 में थे।
नैरौबी में एक धमाका हुआ जिसमें करीब 12 लोगों की मौत 2014 में हो गई।

Also Read: ऐसे भारत आने वाला था 12 हजार करोड़ का ड्रग्स, पता भी नहीं चलता! लेकिन...

16 मई को जन्मे व्यक्ति 

आर.एन.माधोलकर का जन्म 16 मई  1857 में हुआ वो भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने एक अवधि तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
भारतीय राजनेता व विद्वान, पूर्व विदेश मंत्री, भारत सरकार नटवर सिंह का जन्म 16 मई 1931 में हुआ।
प्रसिद्ध साहित्यकार गुलशेर ख़ाँ शानी का जन्म 16 मई 1933 में हुआ।

16 मई को हुए निधन 

उड़िया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा भाषाविद गोपाल चंद्र प्रहराज का निधन 16 मई 1945 में हुआ।
भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति तथा टाटा समूह के शीर्ष सदस्यरूसी मोदी का निधन 16 मई 2014 में हुआ।

Also Read: Chanakya Niti: ये चीजें गंदगी में पड़ी मिले तो उन्हें तुरंत उठाकर ले आएं अपने घर, जानें चाणक्य नीति में

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।