Jija Sali Ka Video: साली ने रसगुल्ले के नाम पर जीजा के साथ खेला खेल, दूल्हे का मुंह रह गया खुला, देखें ये वीडियो

Aapni News
Jija Sali Ka Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. और जो चन ही मिनटों में आग की तरह वायरल हो जाते है, इनमें कुछ तो इतने मजेदार है जिन्होंने आते ही इंटरनेट पर बाढ़ सी आ देते है और लंबे समय बाद भी इंटरनेट पर छाए रहते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो विवाह से जुड़ा है जिसमें साली साहिबा ने अपने जीजाजी यानी दूल्हे से ऐसा मजाक किया कि बेचारा अंदर तक हिल गया. कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा जकता है कि जीजा-साली दोनों एक-दूसरे के सामने खड़े हैं और यहीं से शुरु होता है तगड़ा खेल.
Also Read: Helicopter Crash News: अरुणाचल प्रदेश में थलसेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, दोनों पायलटों की जान गई
दूल्हे ने खोल दिया मुंह
दरअसल विवाह संपन्न होने के बाद साली जी स्टेज पर पहुंचीं. उनके हाथ में रसगुल्लों से भरी प्लेट हैं. लड़की ने इसी प्लेट से एक रसगुल्ला उठाया है और दूल्हे की तरफ ख्वाने के लिए हाथ बढ़ाया. मगर बेचारा दूल्हा उसकी चालाकी समझ नहीं पाया और चुपचाप अपना मुंह खोल दिया. मजेदार है कि दूल्हे ने जैसे रसगुल्ला खाने के लिए मुंह खोला साली ने गोली की रफ्तार से अपना हाथ वापस खींच लिया. ये देख वो थोड़ी चालाकी दिखाता है और अपने हाथ से ही रसगुल्ला खाने की कोशिश कर करता है. मगर साली के सामने उसकी ये तरकीब भी काम नहीं आई. और फिर साली झट से उस रस्गुले को खा जाती है
Also Read: Virgo Horoscope Today, आज का कन्या राशिफल 17 मार्च, जाने आज का दिन कैसे बीतेगा
फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ उसे बार-बार देखने का मन करेगा. अब दूल्हा चुपचाप सीधा खड़ा हो गया. इधर लड़की ने एक बार फिर रसगुलले के लिए दूल्हे की तरफ हाथ बढ़ाया और यकीन दिलाया कि वो अब मजाक नहीं करेगी. दूल्हा उसकी बात सुनकर एक बार फिर अपना मुंह खोलता है, मगर इस बार बेचारे के साथ तगड़ा खेल हो जाता है . दरअसल दूल्हे ने जैसे ही मुंह खोला साली साहिबा तपाक से रसगुल्ला खा गई. फ्रेम ये एक ऐसा दृश्य है जिसे बार-बार देखने का मन करेगा.
यहां देखिए मजेदार वीडियो
जीजा-साली के बीच मजाक का ये जबरदस्त वीडियो नेटिजन को खूब पसंद आया है. लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर funtaap नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. हालांकि वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है.
Also Read: Curd: गर्मियों में हर रोज खाएं दही, फायदे जानकर आप हो जाएंगे हैरान
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।