नागिन की तरह बल खाती दिखी पाकिस्तानी डांसर Rimal Ali, तड़फ बुझाने के लिए तरसती दिखी

  
Pakistani dancer

Aapni News

Pakistani dancer Rimal Dance Video: पाकिस्तानी की मशहूर एक्ट्रेस डांसर रिमल अली शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से  वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो वे लाल सूट पहने मदहोश करने वाला  डांस कर रही हैं. उनके आस-पास काफी लोगो की भीड़ लगी हुई हैं

Also Read: Hair Care Tips: क्या आपके बालों से भी आती है गंदी बदबू? तो अपनाएं ये तरीके

जो भी उनके इस गाने को देख रहा है उनसे नज़र नहीं हटा पा रहा है. रिमल अली के ठुमके देखने के लायक हैं. रिमल ने गाने Lak Dolda Dil Bolda (लक डोलडा दिल बोलडा) पर गजब का  डांस किया है. गाने पर डांस करते-करते रिमल स्टेज पर चढ़ जाती है और अपने हाथ में पकड़े पैसे लोगो पर उड़ाने लगती हैं. उनके लटके-झटके देखकर आसपास बैठे लोगों का दिल फटा जा रहा हैं. वे लोग पर खूब सारे पैसे लुटाते हैं.

रिमल अली शाह का डांस लोगों को इतना खूबसूरत लग रहा है कि वो उन्हें बार-बार पैसे दे रहे हैं. बता दें, पाकिस्तान में रिमल के डांस बहुत पसंद किए जाते हैं.

Also Read: अनन्या पांडे ने थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहन लगाई फेंस के दिल में मिर्ची, देखें किलर फोटोज

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।