विडियो के चक्कर में एक-एक कर उखाड़े मोर के पंख, लड़के पर केस दर्ज

  
rhr

Aapni News, Viral

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में राष्ट्रीय पक्षी मोर से बर्बरता करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक लड़का मोर के पंखों को बर्बरता पूर्वक नोंच रहा है. उसके साथ एक लड़की भी है. वन विभाग तक जब यह वीडियो पहुंचा तो उन्होंने मामले की जांच जोरो सोरो से शुरू कर दी.

Also Read: Haryanvi Dance Video: रचना तिवारी ने लाल सूट में ढाया कहर, कातिलाना आदाओं से लुटी महफिल

मोर के साथ बर्बरता का ये मामला रीठी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस मामले पर वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) गौरव शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले गुजरात के एक NGO ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. जो कि धीरे-धीरे वायरल हो गया.है 

डीएफओ ने बताया कि वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया गया है. वीडियो में दिख रही बाइक के नम्बर के आधार पर युवक की शिनाख्त की गई. आरोपी का नाम अतुल है जो कि कटनी के रीठी इलाके का रहने वाला है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जब टीम पहुंची तो वह घर पर ना मिला. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की भी काफी मदद ली जा रही है.

Also Read: बोल्डनेस थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई ये web सीरीज होगी इस महीने रिलीज, फेंस को है तगड़ा इंतजार

कुत्ते को मारने का वीडियो वायरल
पशु-पक्षियों के साथ बर्बरता की खबरें आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं. बता दें, इससे पहले ऐसा ही मिलता जुलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जहां कुछ लोग एक कुत्ते को जान से मारते हुए दिखाई दे रहे है . वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश भी देखने को खूब मिला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की थी.

'काफी दिन से बीमार था कुत्ता'
दरअसल, गाजियाबाद में लोनी के पास ट्रॉनिका सिटी के इलाइचीपुर इलाके में कुछ लोगों ने एक कुत्ते को बेरहमी से पिट पिट कर मार दिया था. वीडियो में दो लोग कुत्ते को जंजीर से लटका कर मारते दिखाई दिए. जबकि एक व्यक्ति इस बर्बरता को बगल में खड़ा देखता नजर आया. पुलिस ने जब उन युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनका कुत्ता काफी दिन से बीमार था.

वह, रोजाना दर्द से तड़पता रहता था. उन लोगों से उसका दर्द देखा न गया. इसलिए उन्होंने कुत्ते को एक ही बार में मौत दे दी ताकि वह तड़प-तड़प कर न मरे.

Also Read: Haryana News: हरियाणा निवासियों को सरकार का तोह्फा, इस योजना के तहत मिलेगा फ्री में गेंस सिलेंडर

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।