बेटी को गलत परीक्षा केंद्र पर छोड़ गया पिता, और फिर पुलिस अधिकारी ने किया ऐसा काम कि...

Aapni News, Viral
गुजरात पुलिस का एक काम काफी वायरल (सोशल मीडिया वायरल न्यूज) है। प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। एक लड़की भी परीक्षा दे रही थी। उसके पिता बेटी को जल्दबाजी में गलत परीक्षा केंद्र पर छोड़कर चले गए। जब छात्रा ने रोल नंबर चेक किए तो वह नहीं मिले। वह डर गई। उसी दौरान सेंटर पर ड्यूटी कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने उसे देख लिया और पूरा हाल पूछा। एडमिट कार्ड से पता चला कि सही सेंटर गलत सेंटर से करीब 2 किमी दूर था। पुलिस अधिकारी ने मामले की गंभीरता को समझा और तुरंत अपनी कार में बैठाकर बच्ची को सही सेंटर पर ले गए.
इस दौरान दरोगा ने जाम में न फंसने के लिए सायरन बजा रखा था. इस वजह से पुलिसकर्मी लड़की को सही समय पर सही परीक्षा केंद्र पर ले गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं की परीक्षा सुबह 10 बजे हो रही थी. विद्यार्थीनी नाम की इस बच्ची का सेंटर आरडी वरसानी हाई स्कूल था लेकिन उसके पिता उसे मातृछाया कन्या विद्यालय में छोड़कर चले गए। वहां ड्यूटी कर रहे अधिकारी जेवी ढोला ने छात्रा की मदद की. यह खबर काफी वायरल है। देखना…
#પશ્ચિમ_કચ્છ_પોલીસ
— SP West Kutch (@SPWestKutch) March 15, 2023
ગુજરાત પોલીસ એટલે ફક્ત સુરક્ષા જ નહીં, પરંતુ વિપરીત પરિસ્થિતિમાં સહાયનુ સરનામુ.
હાલમાં ચાલી રહેલ ધોરણ 10અને12 ની પરીક્ષામાં એક વિદ્યાર્થીની ખોટા કેન્દ્ર પર પહોંચી જતા,સમય વ્યર્થ કર્યા વિના સાચાકેન્દ્ર પર પહોંચાડવા આવેલ@dgpgujarat @GujaratPolice @sanghaviharsh pic.twitter.com/BnM2OkyoLi
एसपी वेस्ट कच्छ ने ट्वीट कर लिखा कि गुजरात पुलिस का मतलब सुरक्षा ही नहीं, मुश्किल हालात में मदद करना भी है. प्रदेश में चल रही 10वीं-12वीं की परीक्षा में एक छात्र गलत सेंटर पर पहुंच गया। पुलिस बिना समय गंवाए उसे सही सेंटर ले गई। इससे पहले ऐसी ही एक खबर वायरल हुई थी। इसमें बंगाल पुलिस के अफसर ने ठीक वैसा ही किया। यह खबर खूब देखी गई।
Also Read:राहुल गांधी पर भड़के जेपी नड्डा, जानें किस बात को लेकर भड़के जेपी नड्डा
अब गुजरात के मामले पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कहा कि पुलिस को लोगों के प्रति समान रूप से संवेदनशील होने की जरूरत है। कुछ ने लिखा कि ऐसे पुलिस अधिकारियों की वजह से आम लोगों में पुलिस की छवि बदल रही है. कुल मिलाकर इस पूरे मामले पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।