शेरों को देखते ही आगबबूला हो गया गैंडा, ऐसा खदेड़ा बेचारे बिना पानी पिए भागे, देखे विडियो

Aapni News
शेर और गैंडे के बीच द्वंद का यह नजारा हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान खींच रहा है. तस्वीरें अब वायरल हैं.
कभीकभार कुछ जानवर शेर को भी छकाकर रख देते हैं. ठीक इसी तरह के कुछ दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इसमें देख सकते हैं कि पानी पीने नदी आए शेर और शेरनियों को एक गैंडे ने कैसे खदेड़कर रख दिया. उसके रौद्र रूप को देख शेरों ने भागने में ही अपनी भलाई समझी.
Also Read: Mutual Fund: 6000 की SIP शुरू कर बने करोड़पति, SBI म्यूचुअल फंड दे रहा तगड़ा Return
शेरों को देखते ही गैंडा अचानक भड़क गया और पानी से निकलकर उन्हें दौड़ाने लगा. शेर जब दूर चले गए तो वो वापस पानी में आ गया.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।