48 साल की स्कूल टीचर पर स्टूडेंट का आया दिल, रचा ली शादी..

वो डेनियाल की मलय की टीचर थीं. उस वक्त डानियाल के मन में उनके प्रति सिर्फ आदर और सम्मान की भावना थी. उसे उनका स्वभाव पसंद आता था और छात्रों का ध्यान रखने का तरीका था.
  
payar ka inhar

Aapni News, Viral

Student Teacher Love Story :सोशल मीडिया पर इस टाईम 1 जोड़े की प्रेम कहानी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसमें मलेशिया के 1 स्टूडेंट ने अपनी टीचर के साथ शादी भी रचाई है. वहीं आप इन दोनों की उम्र के गैप बारे में जानकार हैरान रहने वाले है. जी हां. इनके बीच करीब 26 वर्ष का ऐज गैप है. लड़के की उम्र 22 साल है. वहीं, उसकी पत्नी 48 वर्ष की है. चलिए जानते है इन दोनों की प्रेम कहानी के बारे में. जानकारी के अनुसार साल 2016 में मलेशिया के रहने वाली मुहम्मद डानियाल अहमद अली जब जूनियर हाई स्कूल में थे, तब उन्हें जमीला मोहम्मद नाम की 1 टीचर पढ़ाया करती थीं.

वो डेनियाल की मलय की टीचर थीं. उस वक्त डानियाल के मन में उनके प्रति सिर्फ आदर और सम्मान की भावना थी. उसे उनका स्वभाव पसंद आता था और छात्रों का ध्यान रखने का तरीका था.

Also Read: Mother's Day Wishes: मदर्स डे पर मां के फोन पर भेजें ये खास संदेश, उनके लिए यादगार बन जाएगा दिन

एक बार जमीला से टुटा संपर्क
हालांकि, जब डानियाल अगली कक्षा में गया तो जमीला से उसका संपर्क टूट गया. लेकिन किस्मत ने उन्हें फिर से मिला दिया. स्कूल में ही दोनों के बीच हाय-हेलो होने लगी. यही वो वक्त था जब डानियाल अपनी टीचर जमीला को नोटिस करने लगा.

Also Read: भारत में है दुनिया का सबसे रहस्यमयी समुद्र, जिसका पानी देखते ही देखते हो जाता है गायब

ऐसे किया प्रपोज
1 दिन जमीला ने जन्मदिन पर डानियाल को विश करने के लिए मैसेज भेज दिया. जिसके बाद दोनों के बीच चैटिंग भी होने लगी. बातों-बातों में डानियल ने जमीला को प्रपोज कर दिया. लेकिन जमीला ने प्रपोजल ठुकरा दिया. क्योंकि, डानियल उनसे बहुत छोटा था. साथ ही में वो उसकी टीचर भी थी. हालांकि, डानियाल लगातार जमीला को मनाने की कोशिश करता रहा.

Also Read: रिश्ते को बनाना चाहते है मजबूत तो अपने पार्टनर से जरूर बोलें ये 5 झूठ, कभी नहीं होगा घर में झगड़ा

परिवार वालों की इजाजत से रचाई शादी
डानियाल ने जमीला का घर खोजना शुरू किया. पता चलते ही वह उनसे मिलने उनके घर पहुंच गया और फिर से अपने दिल की बात कह दी. दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. आखिरकार, जमीला मान गईं और डानियाल को अपने पति के तौर पर अपना लिया. कुछ समय बाद दोनों ने अपने-अपने परिवार की इजाजत ली और शादी कर ली.

Also Read: PM Kisan: केंद्र सरकार का किसानों को तोह्फा, दे रही 18 लाख सीधे खाते में

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।