बोल्डनेस थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई ये web सीरीज होगी इस महीने रिलीज, फेंस को है तगड़ा इंतजार

  
tt

Aapni News, Viral

New Hindi Web Series OTT: इस महीने भौकाल मचाने आ रही हैं कई सारी Web Series, बोल्डनेस थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई ये सीरीज। भागदौड़ भरी जिंदगी में सिनेमाघरों में जाने का समय कम ही लोगों को मिलता  है। ऐसे में ओटीटी उन लोगों के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म जहां पर आप अपनी मनपसंद फिल्म और वेब सीरीज को हम देख सकते हैं। ऐसे में मई का महीना खत्म होने वाला है। कइयों फिल्में और वेब सीरीज हुई हैं। वहीं, ये महीना जाते-जाते भी आपके 10 दिनों को फुल एंटरटेनमेंट से भरता हुआ जा रहा है। इन 10 दिनों में साउथ से लेकर हिंदी की कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस लिस्ट में कई तो ऐसी भी फिल्में हो सकती हैं, जिनका आपको बेसब्री से इंतजार रहा हो। 

‘अयलवाशी’ वेब सीरीज 

99688084

मलयालम फिल्म ‘अयलवाशी’  को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। इसे 19 मई को रिलीज किया जा चुका है। इसमें सौबिन शाहिर, बिनु पप्पू और नेसलन जैसे कलाकारों ने अहम रोल निभाया है।

Also Read: प्रेमी संग घूम रही थी प्रेमिका को भाई ने देखा, प्रेमी ने बाइक की लगाई खाई में छलांग तो प्रेमिका की हुई मौत

‘कच्चे लिंबू’ वेब सीरीज 

Kacchey Limbu Review Radhika Madans film is a solid story

इस लिस्ट में एक्ट्रेस राधिका मदान स्टारर फिल्म ‘कच्चे लिंबू’ एक सिब्लिंग ड्रामा मूवी है। इसे 19 मई को रिलीज कर दिया गया है। आप इस मूवी को हिंदी में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। इसका निर्देशन शुभम योगी ने किया है।

मलयालम फिल्म ‘कडिना कडोरमी अंडकादहम’ को 19 मई को रिलीज कर दिया गया है। इसे आप SoniLIV पर देख सकते हैं। इसमें बसिल जोसेफ, सिद्दीकी, फारा शिबला जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। इसका निर्देशन मोहसिन ने किया है।

Also Read: शारीरिक संबंध बनाने के बाद महिला भूल कर भी ना करें ये 5 काम

‘कटहल’ वेब सीरीज 

Kathal Web Series on Netflix Wiki

राजपाल यादव और सान्या मल्होत्रा स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘कटहल’ को 19 मई को रिलीज कर दिया गया है। इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म का निर्देशन यशवर्धन मिश्रा ने डायरेक्ट किया है और बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इसमें राजपाल, सान्या के अलावा अनंत वी जोशी, विजय राज, बृजेद्र काला और नेहा सराफ अहम भूमिकाओं में हैं।

Also Read: गर्लफ्रेंड को पार्क में बुलाकर लड़का करने लगा ये काम! वीडियो वायरल

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।