खेत में पौधा लगाने के लिए किसान ने किया देशी जुगाड़, दो किसान कर लेंगे दस लोगों का काम

Aapni News, Viral
Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना लेता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना लेता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरत में है. इस वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर हर कोई शोकिंग हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे किसान (Farmer) ने खेत में पौधा लगाने के लिए जुगाड़ करके अपने काम को आसान बना लिया है.
Also Read: गर्मी के कारण दूध के उत्पादन में आई गिरावट, ऐसें करें मवेशियों का बचाव
किसान का ये जुगाड़ इतना बढ़िया है कि इसमें खुरपा लेकर गड्ढा खोदने की जरूरत नहीं है . अगर मेड़ तैयार हो तो कई घंटों का काम चुटकियों में पूरा हो जाएगा. इस जुगाड़ के जरिए समय के साथ-साथ पैसे भी बचेंगे और मजदूर खोजने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये जुगाड़ वीडियो लोगों का ध्यान अपनी और खींच रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि खेत में पौधे लगाने का काम चल रहा है. लेकिन इस काम के लिए खेत में न ही मजदूर दिखाई दे रहे हैं और न ही कोई हाथों से काम करता हुए दिखाई दे रहा है.
Cool ingenuitypic.twitter.com/qhSSNxyjJp
— Figen (@TheFigen_) May 24, 2023
आमतौर पर खेत में पौधा लगाने या बीज लगाने के लिए 4-5 मजदूरों की जरूरत होती है, पहले लूज़ मिट्टी की एक मेड़ तैयार की जाती है, ताकि गड्ढा खोदने की जरूरत न पड़े. फिर इस मेड़ में एक लाइन से दूरी बनाकर पौधे लगाए जाते हैं. इस काम के लिए काफी पैसा और समय दोनों ही खर्च होता है. लेकिन वायरल हो रहे इस जुगाड़ वीडियो में जिस तरह से पौधे लगाए जा रहे हैं वो तो कमाल ही है.
Also Read: सलमान खान के सिक्योरिटी ने विक्की कौशल को दिया धक्का, देखें शॉकिंग वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने अपने हाथों में लोहे के कोन जैसी चीज पकड़ रखी है. जो रस्सी और डंडा की मदद से बनाया गया है. एक शख्स बड़े आराम से इस टूल को मिट्टी में डालता है और दूसरा शख्स कोन के अंदर पौधा डाल देता है. खास बात तो ये है कि इसके लिए हाथ का इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है. इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_ पर शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Also Read: Cannes 2023: ब्लू के बाद अब अदिति राव हैदरी ने येलो गाउन बिखेरा जलवा, देखें तस्वीरें
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।