हनीमून पर जाते समय ट्रेन से गायब हुई पत्नी, हकीकत जानकर चौंक गया पति

फुटेज देखने के बाद मामला साफ हो गया कि पति का चचेरा भाई ही इस पूरे खेल का मास्टर माइंड है। हालांकि पति के स्वजनों ने मामले को लेकर किसी प्रकार की कार्रवाई करने से मना कर दिया और बाकायदा इस संबंध में लिखित तौर पर भी जीआरपी थाने में कार्रवाई की गई।
  
Hanimoon

Aapni Newss, Viral

ट्रेन से छावनी स्टेशन पहुंची नवविवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पति के ढूंढने पर भी जब वह नही मिली तो उसने मदद के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) प्रभारी धर्मवीर सिंह से गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी ने खुद सीसीटीवी रूम का निरीक्षण किया और कैमरे की फुटेज देखी।

Also Read: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता का एक्सीडेंट, मौके पर ही मौत

पत्‍नी को ले गया चचेरा भाई
फुटेज देखने के बाद मामला साफ हो गया कि पति का चचेरा भाई ही इस पूरे खेल का मास्टर माइंड है। हालांकि पति के स्वजनों ने मामले को लेकर किसी प्रकार की कार्रवाई करने से मना कर दिया और बाकायदा इस संबंध में लिखित तौर पर भी जीआरपी थाने में कार्रवाई की गई।

शिमला जा रहे थे घूमने
जीआरपी थाने में मौजूद नूंह निवासी युवक ने बताया कि तीन-चार माह पहले ही उसकी शादी स्थानीय लड़की के साथ हुई थी। वह घूमने के लिए शनिवार रात को नूंह से कालका-हावड़ा एक्सप्रेस में सवार हुए थे। उन्हें कालका से शिमला घूमने जाना था। इसकी बुकिंग भी उन्होंने पहले ही करवा ली थी।

Also Read: छोटे शहरों और गांवों में पति को छोड़ बढ़ रही दुसरे मर्दों के साथ नजदीकियां, महिलाओं ने बताया कारण

सीट पर नहीं थी पत्‍नी
ट्रेन देर रात लगभग 2.25 बजे छावनी रेलवे स्टेशन पहुंची थी। जब वह नींद से जागा तो देखा कि साथ वाली सीट पर सो रही पत्नी गायब है। इसके बाद वह छावनी स्टेशन पर ही उतर गया और खुद ही पत्नी को ढूंढने लगा। उसने इसकी जानकारी नूंह में स्वजनों को भी दे दी। इसके बाद वह मदद के लिए जीआरपी थाने पहुंचा था.

जीआरपी प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि नूंह के युवक ने शिकायत दी थी कि वह पत्नी संग शिमला घूमने जा रहा था, लेकिन छावनी रेलवे स्टेशन पर उसकी पत्नी अचानक लापता हो गई। जब विवाहिता की तलाश में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो देखा गया कि विवाहिता बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से युवक के साथ जा रही है।

Also Read: राजस्थान में MiG-21 हादसे के बाद वायुसेना ने इसके पुरे बेड़े की उड़ान पर लगाई रोक

फुटेज में जो युवक था, उसे विवाहिता के पती आफताब ने पहचान लिया था। उसने बताया कि जो युवक उसकी पत्नी को ले गया है, वो उसका चचेरा भाई है जो कुछ दिन पहले ही ओमान से आया है। मामला पारिवारिक होने की वजह से स्वजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया था।

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।