Business Idea: किसान गधे और खच्चरों से कर रहे बड़ी कमाई, दूध बेच कर भी आप बन सकते है लखपती

Aapni News, Business Idea
Business Idea: वैसे तो गधे का नाम सुनकर या उससे होने वाले लाभ के बारे में कभी भी हमारे मन में कोई भी ख़याल नहीं आता है. लेकिन आज हम आपको इसके बारे में कुछ ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसे जानकार आप भी हैरान हो जाएंगें. गधा या खच्चर वैसे तो काम के अनुसार एक ही हैं लेकिन खच्चर को गधे की ही एक विकसित नस्ल मानी जाती है.
किन क्षेत्रों में ज्यादा पाए जाते हैं गधे
भारत में गधे सामन्यतः सभी प्रदेशों में पाए जाते हैं और यह कई लोगों के लिए रोटी कमाने का एक मात्र साधन भी होता है. लेकिन आप इसे भी अपनी मोटी कमाई का जरिया बना कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. गधे को हम अभी तक केवल सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के काम में लाते थे. लेकिन आज के आधुनिक और इस तकनीक के युग में गधे से सामान को ढोने का काम लगभग बिलकुल ही समाप्त होने की कगार पर है. लेकिन फिर आप आज के दौर में गधे से पैसा कमाने के लिए इसे कैसे प्रयोग में ला सकते हैं?
Also Read: राजा का राजमहल हिल जाएगा, जेल से लेटर लिख सिसोदिया ने किस पर साधा निशाना
कैसे बनाएं इसे कमाई का साधन
गधे या खच्चर को कमाई का साधन बनाने के लिए आपको सबसे पहले उचित जगह को चुनना जरूरी होगा. यह वो स्थान होते हैं जहां पर आज भी तकनीक या तो उपयोग में नहीं आती है और यदि किसी तरह प्रयोग में लाई भी जाती है तो वह सामान्य जनमानस की पहुंच से बाहर होती हैं. इन्हीं स्थानों में भारत के पहाड़ी या रेतीले इलाके आते हैं. जिनमें गधे का प्रयोग सबसे ज्यादा पहाड़ी इलाकों में किया जाता है. यहां इसका प्रयोग सामान को ढोने के लिए तो किया ही जाता है साथ ही यह यहां सामान्य खर्चे में सवारी का साधन भी है. हर रोज लोग ऐसे पहाड़ी क्षेत्रों में दिन में कई हजार तक की कमाई करते हैं. गधों और खच्चरों से अच्छी कमाई के लिए कई लोग तो इनको बड़ी मात्रा में खरीद कर ज्यादा कमाई के लिए उपयोग में लाते हैं.
बहुत महंगा मिलता है गधी का दूध
बात-बात पर लोगों को गधे का उदहारण दे कर गधे की कीमत को कम आंकने की भूल करने वाले लोगों को यह जानकारी होना जरूर है की एक गधी का दूध बाज़ार में इतना महंगा बिकता है कि आपकी गाय, भैंस और बकरी का दूध भी इतना ज्यादा महंगा नहीं बिका होगा, बाज़ार में वर्तमान में गधी के दूध का मूल्य 7000 रूपये प्रति लीटर है. इसका दूध इतना ज्यादा महंगा इसलिए बिकता है क्योंकि इसके दूध से कई तरह के सौन्दर्य प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं. जिस कारण इसके दूध की मांग बहुत ज्यादा होती है.
गधे का मीट भारत में है प्रतिबंधित
भारत में आप गधे को मार कर उसके मीट को बाज़ार में बेच या खरीद नहीं सकते हो , यदि कोई ऐसा करता पकड़ा जाता है तो वह एक अपराध की श्रेणी में आता है. भारत में इसके मीट पर प्रतिबन्ध IPC की धारा 429 के अनुसार 5 वर्ष की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.
Also Read: LIC Scheme: 45 रुपये की बचत करके पा सकते हैं 25 लाख ,जानें एलआईसी की स्कीम
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।