Business Tips: बिजनेस को बड़ा बनाने के चक्कर में अक्सर लोग कर बैठते हैं ये गलतियां और ठप हो जाता है पूरा बिजनेस!

Aapni News, New Delhi
Business Growth: काफी सारे लोग नौकरी से हटकर अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करते हैं. कई लोग इसमें सक्सेस हासिल कर लेते हैं तो वहीं कई लोग बिजनेस को सफल नहीं बना पाते हैं. ऐसे हजारों लोग मिल जाएंगे, जिनके पास बिजनेस के लिए बढ़िया आइडिया था लेकिन कुछ गलतियों की वजह से उनका धंधा ही पूरा चौपट हो गया. ऐसे में आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जो अक्सर बिजनेस करने वाले इग्नोर कर देते हैं और फिर नुकसान उठाते हैं.
AlsoRead: Live: इमरान विरोधी भीड़ ने सुप्रीम कोर्ट का किया घेराव, PTI के 7 हजार समर्थकों को पुलिस ने किया काबू
ग्राहकों को इग्नोर करना
ऐसा कई बार देखने को मिला है कि कई बिजनेस अपने ग्राहकों पर पूरा ध्यान नहीं देते हैं. ग्राहकों को सेल के दौरान सर्विस, आफ्टर सेल सर्विस, अच्छा प्रॉडक्ट या सर्विस देकर ग्राहकों को हमेशा के लिए जोड़ा जा सकता है लेकिन अक्सर बिजनेस ग्राहकों पर कम ध्यान देते हैं, जिसके कारण ग्राहक उनके पास लौटकर भी वापस नहीं आता और न ही किसी को आपका रिफरेंस देता है.
AlsoRead: Kesar Ki Kheti: कश्मीर के केसर को UP में उगा कर कमा रहा अच्छा ख़ासा मुनाफा
खराब क्वालिटी के प्रॉडक्ट और सर्विस
कई बिजनेस सस्ते दाम के चक्कर में अपने ग्राहकों को खराब क्वालिटी के प्रॉडक्ट और सर्विस मुहैया करवा देते हैं. जिसके कारण एक बार तो ग्राहकों को आपका प्रॉडक्ट और सर्विस अच्छी लगेगी लेकिन बाद में इन प्रॉडक्ट और सर्विस की असलियत सामने आ जाएगी, जिसके कारण ग्राहक भी आपसे दूर ही भागेगा. ऐसे में अपने प्रॉडक्ट और सर्विस पर काफी खास ध्यान दें.
लोकेशन
अगर आपका बिजनेस कोई प्रॉडक्ट सेल कर रहा है या आपकी कोई दुकान है तो इसकी लोकेशन अच्छी होनी चाहिए. लोकेशन ऐसी होनी चाहिए जहां आपकी दुकान और आपके बिजनेस पर लोगों की नजर पड़े और वहां भीड़ भी काफी हो. ऐसी लोकेशन पर दुकान या ऑफिस थोड़े महंगे हो सकते हैं लेकिन उससे कमाई में इजाफा होने के मौके भी मिलते हैं.
AlsoRead: मात्र 500 रुपये से उत्पादन किया शुरू, अब कमा रहीं लाखों में संतोषी
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।