केंचुआ पालन से किसान कर रहे मोटी कमाई, जानें पूरी जानकारी

  
grht

Aapni News, Business Idea

हमारे देश में किसान भाई खेती से ही नहीं बल्कि पशु पालन (Animal Husbandry) से भी अपना जीवन निर्वाह करते हैं. और अच्छी कमाई भी करते है , इसी के चलते अब कुछ किसान भाई अधिक कमाई के लिए अपने खेत में फसलों के साथ-साथ केंचुआ पालन भी कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, बाजार में इन दिनों केंचुआ खाद का बिजनेस (Earthworm Manure Business) चर्म सीमा पर है. लोग इसे अपनी जरूरत के लिए खरीद रहे हैं. आइए जानते हैं कि केंचुआ पालन (Earthworm Farming) से कैसे किसान भाई कमाई कर सकते हैं...

Also Read: खेती की नई तकनीकें सीखने सरकार वि‍देश भेज रही इस राज्य के किसानों को, जानें क्या है पूरा प्लान

केंचुआ पालन कम जगह में भी करें शुरू
किसान भाई केंचुआ खाद का बिजनेस बहुत ही आसान तरीके से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए उसे कुछ अधिक करने की जरूरत नहीं होती है. इस बिजनेस को आप कम बजट में भी सरलता से शुरू कर सकते हैं और साथ ही इसके लिए आपको बड़ी जगह की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है.थोड़ी सी जगह में आप कर सकते है 

देखा जाए तो देश के किसान अब धीरे-धीरे रासायनिक खेती (Chemical Farming) को छोड़कर अपने खेत में ऑर्गेनिक खेती के तरीके को तेजी से अपना रहे हैं. बता दें कि इस खेती में किसानों को अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए जैविक खाद (Organic Fertilizer) की जरूरत होती है. इसके लिए उन्हें पत्ते, मिट्टी, गोबर (Leaves, Soil, Dung) आदि चीजों का आवश्यकता पड़ती है. इन सब चीजों से बचने के लिए किसान बाजार से केंचुआ खाद खरीदता है.

Also Read: प्याज के गिरते रेट से परेशान होकर किसान ने मुफ्त में बांटी अपनी उपज

केंचुआ पालन के लिए सरकार से मिलेगी मदद
जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में ऑर्गेनिक खाद (Organic Manure) को बढ़ावा देने के लिए सरकार समय-समय पर स्कीम व योजनाएं चलाती रहती है, जिसमें आवेदन करने से किसानों को सरकार से आर्थिक तौर पर मदद मिलती है.

इस बिजनेस को चलाने के लिए किसानों को राज्य सरकार के द्वारा भी अपने-अपने स्तर पर मदद की जाती है. जिसमें उन्हें लगभग 40 से 50 प्रतिशत सब्सिडी की सुविधा दी जाती है. सरकार की योजना का लाभ पाने के लिए आपको ई-मित्र केंद्र (E-Mitra Center) से आवेदन करना होगा.

Also Read: Mudra Garola Success Story मेहनत कर पाई बड़ी मंजिल, जानिए पापा का सपना पूरा करने वाली UPSC बेटी की कहानी 

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।