हरियाणा के इस किसान से सीखें ऑर्गेनिक तरबूज की खेती करना, कमा रहा लाखों रूपये

Aapni News, Business Idea
गर्मी के मौसम में कुछ ऐसे फल होते है जिनका मजा गर्मी में ही लिया जाता है । जिसमे तरबूज लोगो की पहली पसंद होती है । आपने आज तक तरबूज बाहर से हरे और अंदर से लाल देखे होंगे । लेकिन पानीपत का एक किसान अलग-अलग रंगों के तरबूज की खेती करता आ रहा है। जो बाहर से पीले और अंदर से लाल होते हैं या फिर बाहर से हरे और अंदर से पीले होते हैं आपको थोड़ा जानकार आश्चर्य होगा कि इस तरह के तरबूज भी मार्केट में मिलते हैं। जी हां बिलकुल मिलते है
Also Read: जानें पशुओं के रोगों की कैसे कर सकते हैं पहचान और बचाव
दरअसल सिवाह गांव के किसान रामप्रताप ताइवान थाईलैंड की नस्ल के तरबूजो की खेती करता है । जिनकी मांग मार्केट में काफी तेजी से बढ़ रही है। उनके पास पहले से ही 3 किस्म के तरबूज होते थे । इस सीजन में वह थाईलैंड की तीन और नई किस्मों के तरबूज उगा रहे हैं । इन तरबूजों को बाजार में अलग-अलग कीमत पर बेच रहा है और अच्छी खासी कमाई कर रहा है
नए रंगीन तरबूजों की कीमत बाजार में 50 रुपए प्रति किलो है, किसान रामप्रताप ने इस सीजन में 3 नई किस्म उगाई है। जिनके नाम लो मंच ऑरेंज मंच और 24 कैरेट गोल्ड है। ऑरेंज मंच का कलर बाहर से हरा और अंदर से ऑरेंज होता है ।
येलो मंच अंदर से पीला है और बाहर से हरा होता है । 24 कैरेट गोल्ड दोनो ही साइड से पीला होता है । इन तरबूजों की कीमत बाजार में 50 रूपए प्रति किलो से भी ज्यादा है ।
Also Read: भीषण गर्मी की मार झेल रही किसान की सब्जियां, मौसम विभाग ने और बढ़ाई किसानों की टेंशन
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।