Gold की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, जानें 10 ग्राम गोल्ड का भाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 710 रुपये की गिरावट के साथ में 60,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,680 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
  
Gold prize today

Aapni News, New Delhi

Gold Price Delhi, 12 May 2023: शादी सीजन में सोने की कीमतों (Gold Price Today) में लगातार गिरावट जारी है. आज सोना और चांदी दोनों ही सस्ते हो गए हैं. ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट देखने को मिल रही है, जिसका असर दिल्ली सर्राफा बाजार में भी देखने को मिल रहा है. आज चांदी 2600 रुपये (Silver Price Today) से भी ज्यादा सस्ती हो गई है. वहीं, सोना भी 700 रुपये से ज्यादा टूटर 60,000 के लेवल पर पहुंच गया है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है.

Also Read: Haryana News: हरियाणा के 6 जिलों में अभी भी सरसों होगी खरीद, सरकार ने जारी किया आदेश

कीमतों में आई बड़ी गिरावट
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 710 रुपये की गिरावट के साथ में 60,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,680 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी का भाव 2,690 रुपये लुढ़ककर 73,445 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

Also Read: सोलर पंप पर किसानों को मिल रही 75% सब्सिडी, जल्द करें आवेदन
 
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 710 रुपये की गिरावट के साथ 60,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी.’’ विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,009 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी गिरावट के साथ 25.10 डॉलर प्रति औंस रही.

Also Read: ड्रोन पायलट बनकर कर सकते हैं कमाई, सरकार दे रही ट्रेनिंग, जानिए फीस और जरूरी बातें

ऐप के जरिए भी कर सकते हैं चेक
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।