जबरदस्त साउंड वाले TOP 6 ब्रांडेड ईयर बड्स, कीमत मात्र 5 हजार

Aapni News, Automobile
तेजी से बदलती तकनीक के दौर में वायर्ड ईयरफोन्स की जगह अब ब्लूटूथ डिवाइसेस ने ले ली हैं। खासकर युवाओं में ईयर बड्स का चलन इन दिनों बहुत कॉमन हो चला है। ये ना केवल बहुत ट्रेंडी और कॉम्पेक्ट होते हैं, बल्कि साथ ही बेहद स्टाइलिश और कूल भी दिखते हैं। इसलिए लगभग सभी कम्पनियों ने बड्स मार्केट में अपने प्रोडक्ट उतार रखे हैं। तो अगर आप भी स्टाइलिश ईयर बड्स लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। इसमें हम आपको प्रमुख कम्पनियों के स्टाइलिश और प्रीमियम रेंज के बड्स और उनकी खूबियों के बारे में बता रहे हैं।
1- Oppo Enco Buds Bluetooth True Wireless in Ear Earbuds(TWS)
मोबाइल कम्पनी ओप्पो का एंको बड्स 24 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है। यह डॉल्बी एटमस को भी सपोर्ट करता है ताकि आपको क्रिस्टल क्लियर साऊंड मिल सके। ये बड्स नॉइस कैंसलेशन के साथ आते हैं, ताकि कॉल के दौरान आपको अनवांटेड आवाजें ना सुनाई दें। यह IP54 सेफ्टी के साथ आता है, जो इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाता है। एकबार फुल चार्ज होने के बाद इससे लगातार 24 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है। इसके अलावा ब्लूटूथ 5.2+, क्विक पेयर, स्टेबल कनेक्शन, Atenna Array ऑप्टिमाइजेशन और 80ms low-latency गेम मोड भी इसके खास फीचर्स हैं।
Also Read: नए लाइम कलर में लॉन्च हुआ सैमसंग का धांसू फोन, जानें कीमत डिटेल्स
विशेषताएं
ब्रांड- ओप्पो
मॉडल- एंको
बैटरी बैकअप- 24 घंटे
सेफ्टी- IP54
वजन- 37 ग्राम
वॉरन्टी- 1 साल
2- boAt Airdopes 393ANC True Wireless in Ear Earbuds
बोट कम्पनी का एयरडोप्स 393ANC 10mm के ड्राइवर्स और 30 घंटे के प्लेबैक टाइम के साथ आता है। अपनी खास हायब्रिड ANC टेक्नोलॉजी के जरिए 32 dB की एक्टिव नॉइस कैंसलेशन देता है, जिससे कि बैकग्राउंड की अनचाही आवाजें आपके संगीत के आनन्द व फोन पर आ रही जरूरी बातों के बीच बाधा नहीं बन पाती हैं। यह प्रोडक्ट ENx एनवायरमेंटल नॉइस कैंसलेशन के साथ भी आता है, जो कि वॉइस कॉल्स के दौरान आपके आसपास के शोर को अलग करते हुए आपकी आवाज को स्मूदली सामने वाले तक पहुंचाता है। ASAP चार्ज की बदौलत सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में यह बड्स 45 मिनट का प्ले टाइम देते हैं। ये बड्स IPX5 सिक्योरिटी के साथ आते हैं, जो कि इन्हें वाटर रेसिस्टेंट बनाते हैं। ANC ऑफ मोड में ये 30 घंटे का प्लेटाइम देते हैं, वहीं ANC ऑन मोड में यह प्लेटाइम 26 घंटे तक होता है।
विशेषताएं
ब्रांड- बोट
मॉडल- एयरडोप्स 393ANC
बैटरी बैकअप- 30 घंटे
सेफ्टी- IPX5
वजन- 45 ग्राम
वॉरन्टी- 1 साल
Also Read: Vodafone Idea की 5G सेवाएं होने जा रही लॉन्च, जानें कब मिलेगी 5G स्पीड
3- OnePlus Nord Buds True Wireless in Ear Earbuds with Mic
वन प्लस कम्पनी का TWS नॉर्ड मॉडल 12.4mm टाइटेनियम ड्राइवर्स के साथ आता है, जो इसके साउंड को डीप बेस से भरपूर और क्रिस्प-क्लियर बनाते हैं। इसमें साउंड मास्टर इक्वलाइजर भी दिया गया है, जिसके तीन यूनिक ऑडियो प्रोफाइल बोल्ड, बेस और सेरनेड में से किसी एक को चुनते हुए आप अपनी पसंद का साउंड चुन सकते हैं। सिंगल चार्ज में वन प्लस नॉर्ड बड्स करीब 30 घंटे तक का नॉन स्टॉप म्यूजिक टाइम देता है। कॉल के दौरान इसका AI नॉइस कैंसलेशन ऑडियो एल्गोरिदम आपको शानदार आवाज का अनुभव करवाता है। इसकी अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में आपको 5 घंटे का पॉवर देती हैं। यह दो कलर ऑप्शन व्हाइट मार्बल और ब्लैक स्लेट में आता है।
विशेषताएं
ब्रांड- वन प्लस
मॉडल- TWS Nord
बैटरी बैकअप- 30 घंटे
10 मिनट चार्जिंग- 5 घंटे प्लेटाइम
वजन- 530 ग्राम
वॉरन्टी- 1 साल
4- realme Buds Air 3 True Wireless in-Ear Earbuds
रियलमी कम्पनी का एयर 3 बड्स मॉडल 42db एक्टिव नॉइस कैंसलेशन फीचर के साथ आता है। जो कि बड्स की आवाज और आपके बीच आसपास की किसी अनचाही आवाज को नहीं आने देता। जबरदस्त साउंड के लिए इसमें 10mm के डायनामिक बेस बूस्ट ड्राइवर्स लगे हैं। साथ ही यह बड्स एक घंटे के चार्जिंग टाइम में 30 घंटे का नॉन स्टॉप प्लेबैक टाइम देता है। वहीं इसकी फास्ट चार्जिंग 10 मिनट के चार्ज में 100 मिनट का प्लेबैक टाइम देती है। इसके अलावा ये बड्स डुअल डिवाइस कनेक्शन के साथ आता है, जिन्हें पेयर करने के बाद आप आसानी से दोनों के बीच स्वीच कर सकते हैं।
विशेषताएं
ब्रांड- रियलमी बड्स
मॉडल- एयर 3
बैटरी बैकअप- 30 घंटे
सेफ्टी- IPX5 वाटर रेसिस्टेंट
10 मिनट चार्जिंग- 100 मिनट प्ले टाइम
वजन- 46 ग्राम
वॉरन्टी- 1 साल
5- Sony WF-C500 Truly Wireless In-Ear Bluetooth Earbud
यह इलेक्ट्रॉनिक्स फील्ड की सबसे भरोसेमंद कम्पनी सोनी का WF-C500 इन ईयर ब्लूटूथ इयरबड हेडफोन है, जो कि माइक और IPX4 वाटर रेसिस्टेंट सेफ्टी के साथ आता है। इसका प्लेबैक टाइम करीब 10 घंटे है। 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में यह करीब एक घंटे प्ले टाइम देती है। इसके एक मोड की मदद से आप हैंड्सफ्री कॉल कर सकते हैं। IPX4 सेफ्टी इस ईयर बड्स को वाटर रेसिस्टेंट और स्प्लेश प्रूफ बनाती है।
विशेषताएं
ब्रांड- सोनी
मॉडल- WF-C500
बैटरी बैकअप- 10 घंटे
सेफ्टी- IPX4
वजन- 136 ग्राम
वॉरन्टी- 1 साल
6- Samsung Galaxy Buds Live Bluetooth Truly Wireless in Ear Earbuds with Mic, Onyx
सैमसंग गैलेक्सी सीरीज का यह बीन बड्स लाइव 12mm स्पीकर्स के साथ आता है, जिसमें बेस डक्ट भी दिए गए हैं। साथ ही AKG ट्यून्ड तकनीक इसके साउंड को क्रिस्टल क्लियर और बेहतरीन बनाती है। इसमें इंटेलिजेंट एक्टिव नॉइस कैंसलिंग भी दी गई है। जो कि आपके और ईयरबड्स की आवाज के बीच किसी अनचाहे साउंड को बाधा नहीं बनने देता। 3 माइक सिस्टम इसकी कॉलिंग को और बेहतर बनाता है। यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आता है। इसके अलावा एक्सेलरोमीटर, गायरो, प्रोक्सिमिटी, हॉल, टच, ग्रिप और आई कैचिंग डिजाइन इसके कुछ प्रमुख फीचर्स हैं।
विशेषताएं
ब्रांड- सैमसंग
मॉडल- गैलेक्सी बीन बड्स लाइव
बैटरी बैकअप- Upto 21 घंटे प्लेटाइम
तकनीक- sound by AKG
वजन- 42 ग्राम
वॉरन्टी- 1 साल
Also Read: HP-Google Chromebook: अगर आप बेसिक लैपटॉप तलाश रहे हो तो, देखें फीचर्स
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।