टाटा मोटर्स कंपनी के नई टिआगो इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में इतने लोगों ने कराई बुकिंग

Aapni News, Automobile
Tata Tiago EV Bookings: टाटा मोटर्स ने हाल में नई टिआगो इलेक्ट्रिक हैचबैक भारत में लॉन्च की है और कल ही कंपनी ने अपने इस ईवी के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा उपलब्ध ताजा जानकारी के हिसाब से कंपनी ने 24 घंटे में टिआगो ईवी के लिए 10,000 बुकिंग प्राप्त कर ली है.
Also Read: वॉट्सअप यूजर्स के लिए गुड न्यूज! ग्रुप में 1,024 लोगों को एक साथ कर सकेंगे एड
ये अब तक भारत में किसी भी कार को एक दिन में मिली सबसे ज्यादा बुकिंग है. कंपनी ने पहले 10,000 ग्राहकों को ही ये कार खास कीमत पर उपलब्ध कराई जाने की बात कही थी, जिसे अब 20,000 ग्राहक कर दिये गए है, यानी पहली 20,000 बुकिंग. फिलहाल जो भी ग्राहक 21,000 रुपये टोकन देकर इसे बुक करेंगे, उन्हें ये कार खास कीमत पर दी जायेंगी।
Also Read: Car Scrap Policy: रोड़ से कहां गायब हो जाती ये पुरानी कारें? जानें नियम
जनवरी 2023 से मिलेगी डिलीवरी
टाटा मोटर्स ने जानकारी देते हुए यह भी कहां है कि नई टिआगो ईवी कार जनवरी 2023 से ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी, हालांकि दिन या समय के बारे में कंपनी ने अभी कुछ नही बताया है. टाटा मोटर्स कंपनी का कहना है कि 24 किलोवाट-आवर बैटरी पैक को ग्राहकों की डिमांड के बाद प्राथमिकता से तैयार भी किया जा रहा है.
Also Read: नोकिया का लो-बजट 'G11 प्लस' स्मार्टफोन लॉन्च,3 दिन बैटरी लाइफ का दावा
कार के साथ कंपनी ने 19.2 किलोवाट-आवर बैटरी पैक भी दिया है जो सिंगल चार्ज में 250 किमी तक रेंज देती है, हालांकि ग्राहकों को 315 किमी प्रति चार्ज वाला बैटरी पैक बहुत पसंद आ रहा है. इसे घर में या फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर आसानी से चार्ज भी कर सकते है. डीसी फास्ट चार्जर से ये कार 57 मिनट में 10-80 फीसदी चार्ज हो जाती है.
Also Read: होंडा अमेजन व होंडा सिटी कार पर कंपनी दे रही जबरदस्त ऑफर, महज इतने पैसे में ले आएं अपने घर
6 सेकंड से कम में 60 किमी/प्रति घंटा
टाटा मोटर्स कंपनी ने टिआगो ईवी के अगले हिस्से में ईवी ग्रिल भी लगाई है जो दिखने में खूबसूरत लगती है, इसके अलावा केबिन में लैदरेट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है. टिआगो ईवी में 4 ड्राइविंग मोड्स भी मिले हैं जिससे ये इलेक्ट्रिक हैचबैक स्पोर्ट मोड में 0-60 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार से सिर्फ 5.7 सेकंड में पकड़ लेती है. इलेक्ट्रिक हैचबैक को किफायती जरूर बनाया गया है लेकिन इसके फीचर्स में कोई भी नहीं आई है. यहां स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी मिली है.
Also Read: लॉन्च हुआ ओपो A17 स्मार्टफोन, इसकी कीमत 12,499 रुपए
हार्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर्स
इस कार के अगले हिस्से में जोरदार कॉस्मैटिक बदलाव भी किये गए हैं जिससे पहली झलक में ही आप जान सकते हैं कि ये टिआगो ईवी है. टाटा ने नई ईवी के इंटीरियर को भी बहुत आकर्षक बनाया है. यहां ग्राहकों को गियर नॉब नहीं मिलेगा और पैडल भी सिर्फ ब्रेकिंग और एक्सेलरेशन के लिए है. टाटा ने टिआगो ईवी में 8 स्पीकर्स दिए हैं और कार के केबिन में सहूलियत के लिए हार्मन का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।