लॉन्च हो गई हैं मारूति न्यू ग्रैंड विटारा के सिग्मा वेरिएंट, इसकी कीमत से लेकर देखें फिचर्स तक पूरी डिटेल

Aapni News, Automobile
सन् 2022 में मारुति ग्रैंड विटारा भारत में लॉन्च हो चुकी है और कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू भी कर दी है। न्यू ग्रैंड विटारा छह वेरिएंट्स सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, ज़ेटा प्लस, अल्फा और अल्फा प्लस में उपलब्ध कराई जा रही है। इसके टॉप माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट्स के साथ समय बिताने के बाद हमें इसके बेस मॉडल पर सिग्मा को काफी नजदीक से एक्सपीरियंस करने का भी मौका मिला है। सिग्मा वेरिएंट में क्या मिलता है खास, तस्वीरों के जरिये हम जानेंगे यहां
Also Read: टाटा मोटर्स कंपनी के नई टिआगो इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में इतने लोगों ने कराई बुकिंग
एंट्री लेवल वेरिएंट होने के बावजूद भी सिग्मा वेरिएंट के एक्सटीरियर में अगले डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले में कोई अंतर नहीं मिल रहा है। सिग्मा वेरिएंट में फ्रंट पर बॉडी कलर्ड बंपर, एलईडी डीआरएल्स और हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स भी दी गई हैं। तस्वीरों में नज़र आ रहे दोनों ही मॉडल्स में ग्रेंडियोर ग्रे और नेक्सा ब्लू कलर की फिनिशिंग भी दी गई है। इस एसयूवी कार के साथ आर्कटिक व्हाइट, चेस्टनट ब्राउन, ऑप्यूलेंट रेड और स्प्लेंडिड सिल्वर जैसे एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस भी मिल रहे हैं।
Also Read: वॉट्सअप यूजर्स के लिए गुड न्यूज! ग्रुप में 1,024 लोगों को एक साथ कर सकेंगे एड
साइड पर गौर करें तो मारुति के इस मॉडल ने इस वेरिएंट में बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स और कवर के साथ 17-इंच के स्टील व्हील्स भी दिए हैं। रियर साइड पर इसमें एलईडी टेललाइट्स भी दी गई है, साथ ही इसमें ’ग्रैंड विटारा’ और ’माइल्ड हाइब्रिड’ बैजिंग भी मिलती है। सिग्मा वेरिएंट के इंटीरियर में दूसरे माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट की तरह से ब्लैक और मैरून केबिन थीम भी दी गई है। हालांकि, इसमें इंफोटेनमेंट और बेसिक म्यूज़िक सिस्टम का अभाव जरूर दिया गया है और इसमें गियर लीवर पर क्रोम एक्सेंट्स भी नहीं मिलता है।
Also Read: पढ़ें Bajaj की सभी 18 मोटरसाइकिलों की कीमतें, Platina से Pulsar तक की पूरी प्राइस लिस्ट
मारुति ग्रैंड विटारा के सिग्मा वेरिएंट में फैब्रिक सीटें, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्स और ऑल पावर विंडोज़ भी दी गई हैं। पैसेंजर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम ईएसपी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एकरेज और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स देखने को भी मिलते हैं।
Also Read: दुनिया की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार, 7 महीने तक बिना चार्ज किए चलेगी, जानिए इसकी और खासियत
सिग्मा वेरिएंट में केवल 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन (103 पीएस/137 एनएम) ही भी दी गई है जिसके साथ 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स भी मिलता है। जबकि, इसके दूसरे माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल रहा है। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट अल्फा में सुजुकी की ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन (एब्डल्यूडी) की चॉइस दी गई है,
Also Read: सिंगल चार्ज में 420 km चलती है ये इलेक्ट्रिक बाइक, 40 मिनट में होती है चार्ज
लेकिन यह केवल मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) के साथ ही मिलती है। ग्रैंड विटारा कार के ज़ेटा प्लस और अल्फा प्लस वेरिएंट में काफी स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन भी दी गई है जो संयुक्त 116 पीएस की पावर जनरेट भी करती है। इसमें स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स भी मिलता है। भारत में ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच में है। सेगमेंट में इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर और एमजी एस्टर से है।
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।