Top Selling 7 Seater Cars: मारुति सुजुकी की इन 7 सीटर गाड़ियों ने किया बाजार पर कब्जा, जानें कितनी हुई सेल

Aapni News, Automobile
बहुत सारे लोग अपनी बड़ी फैमिली के लिए बड़ी गाड़ी की जरूरत पड़ती है. यदि आपको भी एक बड़ी 7 सीटर फैमिली कार की जरूरत है और इस त्यौहार पर आप एक नई और बड़ी गाड़ी ख़रीदना चाहते हैं तो आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि कुछ ऐसी ही शानदार कारों के बारे में जिनकी पिछले महीने सितंबर में जमकर सेल भी हुई थी और लोग इन्हें खूब ज्यादा पसंद कर रहे हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं ये कारें.
महिंद्रा स्कॉर्पियो
यह एसयूवी लगातर कई सालों से लोगों को अधिक पसंद बनी हुई है. पिछ्ले महीने भी इस कार को लोगों ने खूब पसंद किया था. महिंद्रा ने सितंबर में अपनी इस कार की कुल 9,536 यूनिट्स की बिक्री भी की है. जबकि पिछले वर्ष सितंबर में महिंद्रा ने इस एसयूवी की कुल 2,588 यूनिट्स की बिक्री की थी. इस लिहाज से इस कार के वर्ष दर वर्ष बिक्री में 268þ की वृद्धि भी हुई है.
मारुति सुजुकी अर्टिगा
मारुति सुजुकी की इस 7 सीटर कार की भारतीय बाजार में खूब बिक्री होती है. पिछ्ले सितंबर महीने में मारूति सुजुकी ने इस कार की कुल 9,299 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि सितंबर सन् 2021 में कंपनी ने इस कार की कुल 11,308 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो कि इस वर्ष के मुकाबले 18 प्रतिशत से अधिक है.
Also Read: वॉट्सअप यूजर्स के लिए गुड न्यूज! ग्रुप में 1,024 लोगों को एक साथ कर सकेंगे एड
महिंद्रा बोलेरो
यह भी महिंद्रा की टॉप सेलिंग कार में से एक है और कई वर्षो से बहुत से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. पिछ्ले महीने महिंद्रा ने इस कार की कुल 8,108 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले वर्ष के सितंबर महीने के मुकाबले 362þ ज्यादा है. सितंबर सन् 2021 में इस कार की कुल 1,755 यूनिट्स की बिक्री की है.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।