Jio का बेस्ट प्लान, एक साथ चार डिवाइस पर देखें मूवी

Aapni News, Automobile
फुल एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हो जाइए। रिलायंस ने अपने Jio Cinema ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 999 रुपये है। फिलहाल यह कंपनी का इकलौता प्लान है। यह Jio Cinema प्लान 12 महीने की वैधता के साथ आता है। इस सब्सक्रिप्शन शुल्क का भुगतान करने के बाद यूजर्स फोन, टीवी, टैबलेट और कंप्यूटर पर Jio Cinema ऐप को एक्सेस कर सकेंगे। इस सब्सक्रिप्शन की खास बात यह है कि यूजर्स के पास एक साथ 4 डिवाइसेज पर कंटेंट स्ट्रीम करने की संभावना है।
Also Read: Live: इमरान विरोधी भीड़ ने सुप्रीम कोर्ट का किया घेराव, PTI के 7 हजार समर्थकों को पुलिस ने किया काबू
हाई वीडियो और ऑडियो क्वॉलिटी का मजा
जियो सिनेमा का यह प्लान हाई वीडियो और ऑडियो क्वॉलिटी के साथ यूजर्स को फुल एंटरटेनमेंट देता है। इसके अलावा इसमें आपको प्रीमियम और एक्सक्लूसिव के साथ ओरिजिनल कॉन्टेंट भी देखने को मिलेगा। प्लान को सब्सक्राइब कराने के लिए आपको https://www.jiocinema.com/subscription/plans पर विजिट करना होगा। अभी की बात करें तो IPL 2023 के साथ जियो सिनेमा का ज्यादातर कॉन्टेंट फ्री है।
Also Read: जारी हुआ हरियाणा 12वीं का परिणाम, विद्यार्थी इस वेबसाइट पर जाकर करें चैक
वॉर्नर ब्रदर्स के साथ अग्रीमेंट
कुछ हफ्तों पहले रिलायंस ने जियो सिनेमा पर Warner Bros के कॉन्टेंट को दिखाने के लिए एक अग्रीमेंट साइन किया था। साथ ही अब डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद HBO के सारे कॉन्टेंट जियो सिनेमा पर शिफ्ट हो जाएंगे। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार वूट सेलेक्ट के सब्सक्राइबर्स को कंपनी एक स्पेशल कूपन कोड भी देगी, जो सब्सक्रिप्शन चार्ज पर डिस्काउंट ऑफर करेगा। हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो की बात करें, तो इनमें 3 और 6 महीने के सब्सक्रिप्शन का भी ऑप्शन मौजूद है। माना जा रहा है कि जियो सिनेमा में भी आने वाले दिनों में हमें ऐसे सब्सक्रिप्शन प्लान देखने को मिलेंगे।
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।