Weather Alert: हरियाणा समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Aapni News, Weather
Weather Alert: उत्तर भारत को कल शाम बाद से एक नया WD प्रभावित करने में लगा है। जिसके कारण आज दिन में उत्तर-पूर्वी राजस्थान व दक्षिण-पश्चिमी हरियाणा में आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है ।
ताज़ा WD के प्रभाव से बेहद सक्रिय बादल इस समय पाकिस्तान के पंजाब राज्य पर बने हुए हैं, जो उत्तर-पश्चिम दिशा से दक्षिण-पूर्वी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। जिसके चलते बारिश की आशंका जताई जा रही है
ताज़ा सक्रिय बादलो का गुच्छा बीकानेर जिले पर बना हुआ है। साथ ही नए बादल हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, बुलंदशहर व संभल जिले पर भी मौजूद हैं।
आज रात को राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागोर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर व अलवर जिले में कही हल्की कही आँधी आएगी। आँधी के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश/बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिलेगी । साथ ही कुछ जगह तेज़ हवाओँ के साथ तेज़ बारीश व ओले भी गिरेंगे।
Also Read: दिल्ली मेट्रो में होने वाली अनाउंसमेंट की शख्स ने उतारी नकल, सुनकर गलत स्टेशन पर उतर गए यात्री
पंजाब के पठानकोट, गुरुदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, फाजिल्का, मुक्तसर जिले में भी देर रात के समय आँधी आएगी। कुछ जगह आँधी के बाद हल्की बारिश की गतिविधियां भी होगी।
हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, जींद, हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात जिले में भी आज रात के समय कही हल्की कही तेज़ रेतीली आँधी आएगी। आंधी के बाद कुछ जगह गरज़ के साथ हल्की बारिश की भी उम्मीद है।
यूपी में बने कमजोर बादलों के चलते बुलंदशहर, संभल, बंदायू जिले में हल्की बारिश की गतिविधियां होगी
अगर बादलों में सक्रियता बरकरार रही तो पंजाब के मध्यि भागों, अंदरूनी हरियाणा व दिल्ली औऱ साथ लगते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश और आँधी आने की गुंजाइश बनी रहेगी।
बाकी इलाकों में फिलहाल बरसात की उम्मीद है।
WD का प्रभाव कल भी मैदानी भागों में देखा जाएगा। कल भी पंजाब, हरियाणा, उत्तर व पूर्वी राजस्थान, दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज़ व आँधी के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।
परसो से मॉसम साफ हो जाएगा। कही बरसात की संभावना नही है। परसो के बाद से मैदानी इलाकों में तापमान दोबारा से बढ़ना चालू करेगा।
Also Read: Hair Care: किचन में मौजूद इस 1 चीज से बालों को बनाएं सिल्की, जानें तरीका
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।