जून महीने में करें सब्जियों की खेती, होगी मोटी कमाई

  
bffd

Aapni News, Farming

मई का महीना जल्द ही खत्म होने वाला है. वहीं, मॉनसून भी जून के पहले हफ्ते में दस्तक दे सकता है. ऐसे में किसान जून के महीने में कई फसलों की बुवाई कर सकते हैं. क्योंकि जून में तापमान भी कम रहेगा और बारिश भी पर्याप्त मात्रा में होती रहेगी. आज हम आपको ऐसी सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद कम दिन में तैयार हो सकती हैं. इसके अलावा, इनकी खेती से किसान अगले तीन चार महीने तक बंपर कमाई कर सकते हैं. तो आइए उनपर एक नजर डालें.

Also Read:   महिंद्रा और सोनालिका दोनों में से कौन सा है किसान के लिए बेस्ट ट्रैक्टर, देखें पूरी खबर

बेलवर्गीय फसल
बेलवर्गीय फसलों में किसान जून के महीने में करेला, गिलकी, लौकी, तोरई और सेम की फसलों की बुवाई कर सकते हैं. बरसात के मौसम में ये बेलवर्गीय फसल ज्यादा उत्पादन देते हैं. साथ ही रोग मुक्त भी रहते हैं. अगर देखभाल सही से हो तो करेला, गिलकी, लौकी, तोरई और सेम 30 से 40 दिन में तैयार हो जाते हैं. वहीं, इनसे चार-पांच महीने तक उत्पादन लिया जा सकता है. जिससे किसानों की बेहतर आमदनी हो सकती है.

मेथी, पालक और धनिया
इन सब्जियों की गिनती नकदी फसलों में होती है. आप इन सब्जियों की फसलों की बुवाई 15 जून के आसपास कर सकते हैं. इन्हें मॉनसून की बारिश होने के दो हफ्ते बाद या दो हफ्ते पहले खेतों में लगाया जाता है. ये तीनों सब्जियां बहुत कम समय में तैयार हो जाती हैं. वहीं, बरसात के समय बाजार में इनका भाव भी सामान्य से अधिक मिलता है. ऐसे में किसान जून में मेथी, ऐसे में किसान इनकी खेती कर मोटी कमाई कर सकते है 

Also Read: Subsidy on Fertilizers: किसानों के लिए अच्छी खबर, यूरिया-DAP के दामों में नहीं होगी बढ़ोतरी

भिंडी, खीरा और प्याज की खेती
जून और जुलाई के महीने में किसान भिंडी व खीरा की खेती से भी लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगस्त से इसका उत्पादन मिलना शुरू हो जाता है. जो अक्टूबर से नवंबर महीने तक मिलता है. बाजार में इन सब्जियों के भाव भी हमेशा ऊँचे मिलते हैं. इसके अलावा, बाजार में प्याज की कीमत में हमेशा उतार चढाव देखने को मिलता है. ऐसे में किसान जून में प्याज की भी खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. बुवाई के बाद प्याज को तैयार होने में 30 से 40 दिन का समय लगता है. उसके बाद उत्पादन के साथ कमाई शुरू हो जाती है.और इन दिनों प्यार का भाव भी ऊँचा होता है 

Also Read: प्याज के गिरते रेट से परेशान होकर किसान ने मुफ्त में बांटी अपनी उपज

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।