इन कीटनाशकों का किसान इस्तेमाल कर हर तरह के कीट को कर रहे नष्ट

  
कीटनाशकों

Aapni News, Farming

फसल या पौधों में कीटों की वजह से किसानों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है. कई बार तो ऐसा होता है कि कीटों के चलते पूरी फसल तक नष्ट हो जाती है. हाल ही में भारत सरकार ने कई कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में अन्नदाता इस बात से चिंतित हैं कि अब खेतों में किन कीटों का इस्तेमाल किया जा सकता है. आज हम आपको बाजार में उपलब्ध पांच ऐसे बेस्ट कीटनाशक दवाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें विभिन्न कीटों को मारने के लिए उपयोग किया जा सकता है. तो आइये, उनपर एक नजर डालें

लार्गो कीटनाशक का कर सकते हैं इस्तेमाल 
खेतों या पौधों में आप लार्गो कीटनाशक दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बहुत सारे कीटों पर प्रभाव डालता है. ये पौधों व पत्तों पर बैठे इल्ली जैसे कीटों को मारने में कारगर साबित होता है. लार्गो कीटनाशक का इस्तेमाल कपास, मिर्च और सोयाबीन जैसे फसलों में कर सकते हैं. आमतौर पर एक एकड़ जमीन में 180 एमएल लार्गो दवा का उपयोग किया जाता है.

Also Read: पशुपालकों के लिए अच्छी खबर! अब गाय के साथ दुधारू भैंस का भी होगा बीमा, सरकार भरेगी प्रीमियम

कोराजन का कर सकते हैं इस्तेमाल
कोराजन भी खतरनाक कीटों के लिए एक अच्छा विकल्प है. इस कीटनाशक दवा का उपयोग आप टमाटर, सोयाबीन, मिर्च और गन्ना के साथ कई दाल वाली फसलों में लग रहे खतरनाक कीटों को मारने के लिए कर सकते हैं. ये दवा कटवर्म, फलीछेदक, डीबीएम व तन्ना छेदक जैसे कीटों को मार गिराने में सक्षम है. वहीं, एक एकड़ खेती में केवल 60 एमएल कोराजन का उपयोग किया जाता है.

अलिका से भी कीटों को कर सकते हैं खत्म
भारतीय बाजार में उपलब्ध टॉप पांच कीटनाशक दवाओं में अलिका का भी नाम शामिल है. ये कीटनाशक दवा चूसने वाले कीटों को खत्म करने में कारगर साबित होती है. ज्यादातर इसका इस्तेमाल उन कीटों पर होता है, जो शाखाओं, पत्तियों, फूलों व फलियों पर लगते हैं. एक एकड़ जमीन में 80 एमएल अलिका का छिड़काव करके कीटों को खत्म कर सकते हैं.

Also Read: Mandi Bhav 13 May 2023: जानें राजस्थान हरियाणा की मंडियों के ताजा भाव

बेनेविया कीटनाशक का करें उपयोग
इस दवा का इस्तेमाल मुख्य रूप से उन कीटों पर करते हैं, जो लार्वा की मदद से पत्तों को खाते या अंडे देते हैं. इसके छिड़काव के कुछ घंटे बाद ही कीट फसलों को खाना बंद कर देते हैं. वे पूरी तरह से सुस्त पड़ जाते हैं. इसका उपयोग फलीछेदक, माहुस, मक्खी आदि जैसे कीटों को खत्म करने के लिए किया जाता है. कीटों को मारने के लिए एक एकड़ में 250 एमएल बेनेविया का छिड़काव करना होता है.

टाकुमी कीटनाशक का इस्तेमाल
पांचवां बेस्ट कीटनाशक टाकुमी है. इसका इस्तेमाल धान, गेहूं, पत्ता गोभी, कपास जैसे फसलों में लगने वाले कीटों को खत्म करने के लिए करते हैं. यह दवा लगभग सभी तरह के कीटों को मारने में कारगर साबित होती है. एक एकड़ जमीन में 100 एमएल टाकुमी कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकता है.  

Also Read: फर्टिलाइजर कंपनियों पर कार्रवाहीः 50 फिसदी इकाईयों में बन रही थी नकली युरिया!, अब लाइसेंस हुए रद्द

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।