Gomutra: अब संजीवनी रस नाम मिलेगा गोमूत्र और साथ ही होंगे कई फ्लेवर, जानें कीमत

Aapni News, Farming
गोमूत्र जिसे हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा पवित्र माना जाता है. आज के समय में कई बड़ी कंपनियां व संस्थान इसका इस्तेमाल औषधीय बनाने के तौर पर भी करते हैं. अगर हम आयुर्वेद की मानें तो गोमूत्र का सेवन (Consumption of Cow Urine) करने से व्यक्ति के शरीर में कई तरह की बीमारियों में अच्छा लाभ मिलता है.और व्यक्ति रोग मुक्त हो जाता है
लेकिन यह भी देखा गया है कि गोमूत्र से बदबू और इसके अजीब से स्वाद के चलते कई लोग इसे चाहकर भी नहीं पी सकते हैं. लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए वैज्ञानिकों ने गोमूत्र पर कई टेस्ट (Test on Cow Urine) किए और उसमें कई तरह के फ्लेवर की खोज कर दी है. यानि कि अब आपको गोमूत्र में अलग-अलग तरह के बेहतरीन स्वाद आप महसूस कर सकेंगे . इसमें से अब लोगों को बदबू नहीं आएगी. जो लोग इसे पीने में आनाकानी करते थे. वह भी अब इसे पीना पसंद करेंगे.
Also Read: पशुपालकों के लिए खुशखबरी! डेयरी क्षेत्र की इन योजनाओं में हुआ बड़ा बदलाव, होगा फायदा
गोमूत्र में होंगे यह फ्लेवर
अगर आपको स्वाद में खट्टा, मीठा, नमकीन सेवन पसंद है, तो अब गोमूत्र में आपको यह सभी फ्लेवर मिलेंगे . मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल गोमूत्र को अभी 6 ही फ्लेवर में बनाया गया है. जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं.
मैंगो (Mango)
ऑरेंज (Orange)
पाइनएप्पल (Pineapple)
स्ट्रॉबेरी (strawberry)
पान और मिक्स फ्लेवर आदि फ्लेवर उपलब्ध होंगे.
Also Read: किसान कर सकते हैं इन कीटनाशकों का प्रयोग, सभी प्रकार के कीड़ों का हो जाएगा सफाया
गोमूत्र का यह होगा नया नाम
अब आप सोच रहें होंगे कि फ्लेवर्ड गोमूत्र किसने तैयार किया है और कहां पर इसे बनाया गया . बता दें कि यह गोमूत्र आईआईटी मुंबई से पीएचडी कर चुके डॉक्टर राकेश चंद्र अग्रवाल के द्वारा इसे तैयार किया गया है.
इन्होंने फ्लेवर्ड गोमूत्र को एक नया नाम भी दिया है, जो सुनने में बहुत ही अच्छा है, फ्लेवर्ड गोमूत्र का नाम संजीवनी रस रखा गया है.
डॉक्टर राकेश चंद्र आग्रवान अब इसे देशभर के अलग-अलग प्रयोग शालाओं में संजीवनी रस को बनाने के लिए युवाओं व वैज्ञानिकों को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. ताकि यह सुविधा देश के कौन-कौन तक आसानी से पहुंच सके.
इतने रूपए में मिलेगा गोमूत्र
अगर आप इस संजीवनी रस को खरीदना चाहते हैं और गोमूत्र के अच्छे-अच्छे फ्लेवर्ड का स्वाद लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ राशि खर्च करनी पड़ेगी. जी हां, यह फ्लेवर्ड गोमूत्र आपको सिर्फ 200 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दिया जाएगा.
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।