Haryana News: हरियाणा में किसानों को अब पराली नहीं जलाने पर मिलेगी राशि, जानें कैसे करें आवेदन

Aapni News, Haryana
Haryana News: हरियाणा के कैथल जिले में पराली जलाने के बजाय उसका प्रबंधन करने वाले करीब 19 हजार किसानों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. सरकार ने इनके खातों में करीब 12 करोड़ आठ लाख रुपए जमा कर दिए हैं.
इससे पहले मार्च में किसानों के बैंक खातों में करीब 4 करोड़ रुपये की पहली किस्त जमा कर दी गई थी. गौरतलब है कि इन किसानों ने विभिन्न मशीनों के जरिए पराली प्रबंधन का काम किया था. कृषि विभाग ने उनके खातों में एक हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से राशि भेज दी थी
Also Read: Haryana Roads: जींद में बनेंगी 49 नई सड़कें, जानें किन गांवों को मिलेगा फायदा
19 हजार किसानों ने किया आवेदन
जानकारी देते हुए कैथल के सहायक कृषि अभियंता जगदीश मलिक जी ने बताया कि वर्ष 2022- 23 में कैथल में 19 हजार किसानों ने एक लाख 86 हजार एकड़ जमीन के लिए विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भरा था. इसके लिए इन सभी किसानों को विभाग द्वारा एक हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता दी जानी थी. इस योजना के तहत, कैथल में करीब पांच हजार किसानों ने पराली प्रबंधन के लिए आवेदन किया था.जिनको राशि मिल भी चुकी है
Also Read: Wrestlers Protest: हरियाणा में महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर आज सर्वखाप महापंचायत लेगी बड़ा फैसला
कृषि मशीनरी की मदद से पराली का इस्तेमाल
यानी इन किसानों ने कृषि मशीनरी की मदद से पराली को काटकर खेत की मिट्टी में ही मिला दिया था. वहीं, लगभग 14 हजार किसानों ने पराली के एक्स सीटू प्रबंधन के माध्यम से पुआल बेलर मशीन से पुआल की गांठें बनाई. हरियाणा में इस योजना में जिला कैथल नंबर 1 पर रहा है. कैथल में पराली प्रबंधन से भी आगजनी की घटनाओं में कमी आई है. कैथल की बात करें तो आग लगने की घटनाओं में 50 फीसदी की कमी आ चुकी है.
मुख्यालय ने कराया बजट जमा
इसके तहत, किसानों के खातों में मार्च में ही करीब चार करोड़ रुपये की पहली किस्त जमा करा दी गई थी. मुख्यालय से बजट की दूसरी किस्त मिलते ही किसानों के बैंक खातों में करीब 12 करोड़ 8 लाख रुपये जमा करा दिये गये हैं. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि इस वर्ष भी अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठाएं जिससे न केवल किसानों को लाभ होगा बल्कि पर्यावरण और भूमि को भी प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा.
Also Read: एशियन कुश्ती चैंपियनशिप: चार दिन चले ट्रायल में देश के 60 पहलवानों के चयन में 36 हरियाणवी
Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।