गर्मी के मौसम में कैसे करें अपनी बकरियों की देखभाल, जानें महत्वपूर्ण बातें

  
rh

Aapni News, Farming

पशुपालक अधिक पैसा कमाने के लिए गर्मी के मौसम में अपने पशुओं का सबसे अधिक ध्यान रखें. क्योंकि ज्यादातर केस में देखा गया है कि भीषण गर्मी (Scorching Heat) का असर पशुओं पर सबसे अधिक होता है, कुछ पशु तो गर्मी की मार को झेल नहीं पाते हैं और वह अपना दम तोड़ देते हैं या फिर उन्हें कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए समय रहते आप अपने पशुओं की देखभाल (Animal Care) पर ध्यान दें. 

Also Read: Government Scheme: किसान को धान की बुवाई करने पर मिलेंगे 4000 रुपये, पानी की भी होगी बचत

बकरियों में लू के लक्षण (Symptoms of heat stroke in goats)

गर्मी के मौसम में खाना कम कर देगी  .

बार-बार पानी पीना.

शरीर में बेचैनी सी होगी .

सांस लेने में तकलीफ होना.

अधिकतर समय में मुंह खोलकर सांस लेने की कोशिश करना.

पहले से अधिक मात्रा में पसीना आना.

पेशाब कम आना.

Also Read: फर्टिलाइजर कंपनियों पर कार्रवाहीः 50 फिसदी इकाईयों में बन रही थी नकली युरिया!, अब लाइसेंस हुए रद्द

गर्मी में ऐसे करें बकरियों की देखभाल

बकरियों की देखभाल के लिए आपको सुबह जल्दी उठना होगा.

सुबह 5 बजे और शाम 5 बजे के आस-पास बकरियों को चराने के लिए घर से बाहर छोड़ देना चाहिए .

अगर संभव हो तो दोपहर के समय भी किसी छाया वाले पेड़ के नीचे बकरियों को चराने के लिए कुछ  छोड़ दें. ऐसा करने से इनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और लू (Loo) लगने की संभावना भी कम होगी.

गर्मी के मौसम में बकरियों को एक दिन में 15 से 20 लीटर पानी पीने के लिए देना चाहिए.

बकरियों के चारे में आपको स्वस्थ हरा चारा भी शामिल करना होगा . एक बड़े बकरे को गर्मी के सीजन में लगभग 3 से 5 किलो हरा चारा खाने को देना चाहिए.ताकि वो हष्ट पुष्ट रहे 

बकरियों के रहने का स्थान गर्मी में बांस, लकड़ी, सूखी घास, लठ्ठे आदि से बना होना चाहिए और साथ ही यह स्थान जमीन से लगभग 7 से 8 फीट की ऊंचाई पर होना चाहिए.

Also Read:  तेजी से बढ़ रही है गोबर की कीमत, NSO ने जारी की रिपोर्ट

Text Example

Disclaimer : इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि Aapninews.in द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। Aapninews.in पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।